6 दिनों से बाजार में एकतरफा तेजी, शॉर्ट टर्म में कमाई करा सकते हैं ये 2 Stocks
Stocks to BUY: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी है और निफ्टी 23650 के पार पहुंच चुका है. इस रिकवरी वाले बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 2 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY for Short Term.
)
Stocks to BUY for Short Term.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में पिछले 6 कारोबारी सत्रों से एकतरफा तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 23650 के पार पहुंच चुका है. टेक्निकल आधार पर जब तक बाजार 23500 के ऊपर क्लोजिंग दे रहा है, तेजी का मोमेंटम बना रहेगा. बाजार पर बुल्स हावी हो रहे हैं, जिसके कारण क्वॉलिटी स्टॉक्स में रिकवरी की रफ्तार और तेज है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए चुना है.
Ramco Industries Share Price Target
विकास सेठी का पहला स्टॉक Ramco Industries है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 238 रुपए पर बंद हुआ. 225 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 250 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी बिल्डिंग मटीरियल बनाती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और Q3 रिजल्ट ठीक रहा था. वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है.
जानिए विकास सेठी ने आज Ramco Industries और DAM Capital Advisors को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/03eUsd6DlX
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2025
DAM Capital Share Price Target
विकास सेठी का दूसरा स्टॉक फाइनेंशियल कंपनी DAM Capital Advisors है. यह शेयर सवा आठ फीसदी की तेजी के साथ 250 रुपए पर बंद हुआ. 260 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 230 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
यह कंपनी कैपिटल मार्केट रिलेटेड सर्विस देती है. यह कंपनी IPO, FPO, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू जैसे काम करती है. बता दें कि दिसंबर के महीने में इस शेयर का 283 रुपए पर आईपीओ आया था. 4 मार्च को इसने 200 रुपए का लाइफ लो बनाया था.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:46 PM IST