दिवाली से पहले कमाई का सुनहरा मौका, एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 3 स्टॉक्स

Stocks to BUY: निफ्टी के लिए टेक्निकल लिहाज से 25200 की रेंज में रेसिसटेंस है. जानिए दिवाली से पहले पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने किन 3 स्टॉक्स को पिक किया है जिनमें कमाई का सुनहरा मौका है.
दिवाली से पहले कमाई का सुनहरा मौका, एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 3 स्टॉक्स

Stocks to BUY: शेयर बाजार का जोश हाई दिख रहा है और निफ्टी 25000 के ऊपर सस्टेन करता दिख रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25200-25500 की रेंज में रेसिसटेंस है, जबकि 24500-24300 की रेंज में सपोर्ट है. बाजार में इस समय बायर्स और सेलर्स दोनों अग्रेसिव पोजिशन लेने से बच रहे हैं. इस हफ्ते से Q2 रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत होगी. मैनेजमेंट कमेंट्री से बाजार को आगे की दिशा मिलेगी.

दिवाली का समय भी नजदीक आ रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स को पोजिशनल आधार पर अगले 3-4 हफ्तों के लिए पिक किया है. अगर आप इन स्टॉक्स में खरीदारी करते हैं तो दिवाली तक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.

Poonawalla Fincorp Share Price Target

Add Zee Business as a Preferred Source

Poonawalla Fincorp का शेयर 530 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 521-511 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 485 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 579-599 रुपए के टारगेट को चेस करना है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 570 रुपए और लो 267 रुपए है.

  • इस शेयर ने वीकली चार्ट पर 515 रुपए की रेंज में मल्टीपल रेसिसटेंस को ब्रेक किया है.
  • इस ब्रेकआउट को वॉल्यूम का सपोर्ट मिल रहा है जो मीडियम टर्म में अपट्रेंड बने रहने की तरफ इशारा करता है.
  • वीकली चार्ट पर शेयर हायर हाई एंड लो पैटर्न बना रहा है और यह अपवार्ड ट्रेंडलाइन में है. मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI भी 50 के ऊपर है जो स्ट्रॉन्ग मोमेंटम को दिखाता है.

Bank of Baroda Share Price Target

Bank of Baroda का शेयर 262 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 262-257 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 248 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 281-293 रुपए के टारगेट को चेस करना है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 272 रुपए और लो 191 रुपए है.

  • वीकली चार्ट पर इस शेयर ने 255 रुपए के रेसिसटेंस को पार किया है और इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न को ब्रेक किया है. चार्ट पर स्ट्रॉन्ग बुलिश कैंडल देखा जा रहा है.
  • यह शेयर इस समय इंपोर्टेंट मूविंग ऐवरेज 20,50, 100, 200-day SMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो अंडर लाइंग स्ट्रेंथ को दिखाता है और यह अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है.
  • मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI ने 59 के रेसिसटेंस को पार किया है जो इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम बने रहने की तरफ इशारा कर रहा है.

JK Paper Share Price Target

JK Paper का शेयर 412 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 420-412 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 384 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 480-491 रुपए के टारगेट को चेस करना है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 523 रुपए और लो 276 रुपए है.

  • वीकली चार्ट पर शेयर ने डाउनट्रेंड स्लोपिंग पैटर्न को 406 रुपए के ऊपर ब्रेक किया है. एक स्ट्रॉन्ग बुलिश कैंडल बन रहा है जो शेयर में मोमेंटम शिफ्ट की तरफ इशारा कर रहा है.
  • लंबे समय से यह शेयर 415–346 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा था और अब इसने कंसोलिडेशन ब्रेक किया है. स्टॉक अब अपट्रेंड में नजर आ रहा है.

ऐसे में दिवाली से पहले पोजिशनल आधार पर इन तीन स्टॉक्स में पोजिशन लिया जा सकता है. बता दें कि Q2 रिजल्ट सीजन की शुरुआत भी इसी हफ्ते से हो रही है. ऐसे में कंपनियों के नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री से बाजार की आगे की दिशा तय होगी. ऐसे में अगर किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो स्टॉपलॉस को जरूर मेंटेन करना चाहिए.

इस खबर को लेकर FAQs

Q1. निफ्टी किस रेंज में ट्रेड कर रहा है?
निफ्टी 25100 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

Q2. निफ्टी के लिए अगला रेसिसटेंस कहां है?
निफ्टी के लिए पहला रेसिसटेंस 25200 और दूसरा 25500 की रेंज में है.

Q3. निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट कहां है?
25000 की रेंज में साइकोलॉजिकल सपोर्ट है. शॉर्ट टर्म का सपोर्ट 24500-24300 की रेंज में है.

Q4. एक्सिस सिक्योरिटीज ने किन स्टॉक्स को पिक किया है?
पोजिशनल आधार पर Poonawalla Fincorp, Bank of Baroda और JK Paper को पिक किया गया है.

Q5.इन स्टॉक्स में कितने समय के लिए निवेश करना है?
ब्रोकरेज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Disclaimer

RECOMMENDED

शशांक शेखर आजाद

शशांक शेखर आजाद

News Editor at Zee Business (Digital).

Shashank Shekher is an accomplished business journalist and financial storyteller with a decade of newsroom experience. A passio

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6