
Stocks to BUY: शेयर बाजार का जोश हाई दिख रहा है और निफ्टी 25000 के ऊपर सस्टेन करता दिख रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25200-25500 की रेंज में रेसिसटेंस है, जबकि 24500-24300 की रेंज में सपोर्ट है. बाजार में इस समय बायर्स और सेलर्स दोनों अग्रेसिव पोजिशन लेने से बच रहे हैं. इस हफ्ते से Q2 रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत होगी. मैनेजमेंट कमेंट्री से बाजार को आगे की दिशा मिलेगी.
दिवाली का समय भी नजदीक आ रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स को पोजिशनल आधार पर अगले 3-4 हफ्तों के लिए पिक किया है. अगर आप इन स्टॉक्स में खरीदारी करते हैं तो दिवाली तक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Poonawalla Fincorp का शेयर 530 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 521-511 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 485 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 579-599 रुपए के टारगेट को चेस करना है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 570 रुपए और लो 267 रुपए है.
Bank of Baroda का शेयर 262 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 262-257 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 248 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 281-293 रुपए के टारगेट को चेस करना है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 272 रुपए और लो 191 रुपए है.
JK Paper का शेयर 412 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 420-412 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 384 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 480-491 रुपए के टारगेट को चेस करना है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 523 रुपए और लो 276 रुपए है.
ऐसे में दिवाली से पहले पोजिशनल आधार पर इन तीन स्टॉक्स में पोजिशन लिया जा सकता है. बता दें कि Q2 रिजल्ट सीजन की शुरुआत भी इसी हफ्ते से हो रही है. ऐसे में कंपनियों के नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री से बाजार की आगे की दिशा तय होगी. ऐसे में अगर किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो स्टॉपलॉस को जरूर मेंटेन करना चाहिए.
Q1. निफ्टी किस रेंज में ट्रेड कर रहा है?
निफ्टी 25100 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
Q2. निफ्टी के लिए अगला रेसिसटेंस कहां है?
निफ्टी के लिए पहला रेसिसटेंस 25200 और दूसरा 25500 की रेंज में है.
Q3. निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट कहां है?
25000 की रेंज में साइकोलॉजिकल सपोर्ट है. शॉर्ट टर्म का सपोर्ट 24500-24300 की रेंज में है.
Q4. एक्सिस सिक्योरिटीज ने किन स्टॉक्स को पिक किया है?
पोजिशनल आधार पर Poonawalla Fincorp, Bank of Baroda और JK Paper को पिक किया गया है.
Q5.इन स्टॉक्स में कितने समय के लिए निवेश करना है?
ब्रोकरेज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
