Stocks to BUY-SELL: इंट्राडे में चमकेंगे ये 2 शेयर, अनिल सिंघवी ने बताया किन शेयरों पर है SELL की कॉल
Stocks to BUY-SELL: कंपनी नतीजों के विश्लेषण के आधार पर उन्होंने कुछ स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है तो कुछ में मुनाफावसूली या बिकवाली की. आइए इन कंपनियों के ताजा तिमाही नतीजों और उनके टारगेट प्राइस पर एक नजर डालते हैं.
)
09:19 AM IST
Stocks to BUY-SELL: शेयर बाजार में कल की रैली के बीच कई कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आए. कुछ अच्छे रहे, तो कुछ चिंताजनक. ऐसे में आज अनिल सिंघवी जिन स्टॉक्स पर नज़र रखने की सलाह दी, उनमें Zaggle Prepaid, Raymond, Hindalco और UPL प्रमुख रहे. कंपनी नतीजों के विश्लेषण के आधार पर उन्होंने कुछ स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है तो कुछ में मुनाफावसूली या बिकवाली की. आइए इन कंपनियों के ताजा तिमाही नतीजों और उनके टारगेट प्राइस पर एक नजर डालते हैं.
Buy Zaggle Prepaid Share Price
Zaggle Prepaid के तिमाही नतीजे काफी दमदार रहे हैं. कंपनी ने 51% की बढ़त के साथ ₹412 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि PAT में 63% की उछाल के साथ मुनाफा ₹31 करोड़ रहा. EBITDA भी 33% की बढ़त के साथ ₹36 करोड़ पहुंचा. हालांकि मार्जिन कुछ घटकर 8.7% से 9.9% पर आ गया, लेकिन कुल मिलाकर कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर रही. हालांकि एक रिस्क यह है कि कल ही स्टॉक में 8% की जोरदार तेजी देखने को मिली थी, जिससे आज के ट्रेड में थोड़ी सतर्कता ज़रूरी है. इसके बावजूद, मजबूत नतीजों के आधार पर अनिल सिंघवी ने इसे खरीदने की सलाह दी है. ₹360 पर Buy करें लक्ष्य: ₹371, ₹375, ₹380 का रहेगा और स्टॉप लॉस: ₹360 पर है.
Buy Raymond Share Price
Raymond ने इस तिमाही में शानदार 110% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है और रेवेन्यू ₹558 करोड़ रहा. EBITDA भी 89% की बढ़त के साथ ₹55 करोड़ पर पहुंच गया, हालांकि मार्जिन थोड़ा गिरकर 9.8% से 10.9% हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 42% घटा है, जो थोड़ा चिंता का विषय है. इसके बावजूद ऑपरेशनल लेवल पर शानदार सुधार को देखते हुए निवेशकों को इसमें खरीदारी का मौका मिल सकता है. कल के ट्रेड में भी स्टॉक में 8% की तेजी देखी गई थी, जिससे सावधानी बरतना ज़रूरी है. लेकिन नतीजों की ताकत को देखते हुए यह गिरावट मुनाफावसूली का असर भी हो सकती है. ₹1550 पर Buy करें लक्ष्य: ₹1590, ₹1610, ₹1625 का रखें और स्टॉप लॉस: ₹1550 पर लगाएं.
Sell Hindalco Share Price
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
6-12 महीनों में बरसेगा पैसा! पोर्टफोलियो में 'धन का योग' बनाएंगे ये 9 Stocks- 'लाभासन' करने को हो जाएं तैयार
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
भैंस पालने के लिए मिल रही 1.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 25 जून से शुरू होगा आवेदन, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
हिंडाल्को की सहायक कंपनी Novelis के तिमाही नतीजे आए हैं. नेट सेल्स में 12.5% की वृद्धि और EBITDA में 17.8% की बढ़त हुई है. हालांकि एडजस्टेड EBITDA में 8% की गिरावट और कोई स्पष्ट गाइडेंस न देना निवेशकों को निराश कर सकता है. यह अनिश्चितता आने वाले दिनों में स्टॉक पर दबाव बना सकती है, इसलिए अनिल सिंहवी ने इसमें बिकवाली की सलाह दी है. ₹667 पर Sell करें लक्ष्य: ₹643, ₹638, ₹626 का है और स्टॉप लॉस: ₹667 पर रहेगा.
Sell UPL Share Price
UPL के तिमाही नतीजे ऑपरेशनल स्तर पर बेहद शानदार रहे हैं. कंपनी ने ₹896 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल ₹40 करोड़ था. रेवेन्यू भी ₹15,573 करोड़ रहा जो अनुमान से बेहतर था. एडजस्टेड EBITDA ₹1,932 करोड़ से बढ़कर ₹3,237 करोड़ हो गया और मार्जिन भी 13.7% से बढ़कर 20.8% हो गया. कंपनी ने कर्ज भी घटाया है और वॉल्यूम ग्रोथ 11% रही है. सभी प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों – भारत, यूरोप, अमेरिका और लैटिन अमेरिका – में रेवेन्यू बढ़ा है. हालांकि, कंपनी ने अगले दो तिमाहियों के लिए कमजोर गाइडेंस दी है, जो निवेशकों के लिए चिंता का कारण है. इसी कारण, स्टॉक में गिरावट की आशंका जताई जा रही है और अनिल सिंहवी ने इसमें भी बिकवाली की राय दी है. ₹684 पर Sell करें लक्ष्य: ₹664 और ₹650 का रहेगा और स्टॉप लॉस: ₹684 पर रखें.
09:19 AM IST