₹100 से कम के इस कंस्ट्रक्शन स्टॉक में होगा तगड़ा मुनाफा! ब्रोकरेज की Buy रेटिंग, चेक कर लें टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने अशोका बिल्डकॉन पर खरीदारी की सलाह दी है. जावरा नयागांव टोल रोड कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के एलान के बाद ब्रोकरेज हाउस को यह शेयर आकर्षक नजर आ रहा है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने खरीदारी की सलाह दी है. जावरा नयागांव टोल रोड कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के एलान के बाद ब्रोकरेज हाउस को अशोका बिल्डकॉन का शेयर आकर्षक नजर आ रहा है. सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी के स्टॉक में इस साल अब तक करीब 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डील का असर अशोका बिल्डकॉन की मार्जिन पर दिखाई दे सकता है, जोकि स्टॉक के लिए अहम ट्रिगर साबित होगा.
Ashoka Buildcon: अभी 31% उछलेगा स्टॉक
नुवामा वेल्थ ने अशोका बिल्डकॉन पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 110 रुपये कर दिया है. 20 दिसंबर 2022 को अशोका बिल्डकॉन का शेयर 84.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल सकता है. 2022 में अब तक शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. वहीं, बीते 5 साल में भी शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है.
बता दों, हाइवे डेवलपर अशोका बिल्डकॉन ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अंतर्गत अशोका कन्सेशंस और वीवा हाईवे की ओर से जावरा-नयागांव टोल रोड कंपनी (JTCL) में हिस्सेदारी की बिक्री/डिस्पोजल के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अशोका बिल्डकॉन ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनियों - अशोका कन्सेशंस (ACL) और विवा हाइवे (VHL) ने नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) और JTCL के साथ शेयरों की बिक्री के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है.
Ashoka Buildcon: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का कहना है कि अशोका बिल्डकॉन ने JTCL में 74 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए NIIF के साथ समझौता किया है. ट्रांजैक्शन की वैल्यू 690 करोड़ रुपये होगी. इसमें 180 करोड़ का लोन एडज्सन करने के बाद ABL के पास नेट कैश फ्लो 330 करोड़ रुपये होगा. पांच टोल और एक एन्यूटी प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी बेचने के लिए पहले की डील के साथ जेटीसीएल ट्रांजैक्शन कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को आसान बनाएंगे इससे लीवरेज लेवल कम होगा. ABL का मार्जिन कैसा रहेगा, यह कंपनी के स्टॉक के लिए अहम ड्राइवर होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST