मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्टॉक स्ट्रैटेजी; इन 3 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली की राय, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में 4 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Eclerx Services, Subros, BEML और AB Fashion शामिल हैं.
कैश मार्केट में खरीदें ये स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Eclerx Services को पिक किया है. शेयर को 2000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 2095, 2125 और 2150 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में हर पैमाने पर दमदार नतीजे पेश किए. इसमें मार्जिन ने सरप्राइज किया, जोकि Q2 24.2% रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
उन्होंने खरीदारी के लिए Subros को भी पिक किया है. शेयर को 390 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. उन्होंने शेयर पर 402, 408 और 415 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने हर पैमाने पर अच्छे नतीजे जारी किए. कुल आय का आंकड़ा अब तक का सबसे अच्छा रहा. मार्जिन 9 तिमाहियों बाद सुधरकर 8.6% हुई है.
BEML में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि BEML खरीदें. शेयर को 2070 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 2125, 2140 और 2160 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑर्डरबुक 12,743 करोड़ रुपए का हो गया है.
बिकवाली के लिए ये स्टॉक चुना
वायदा बाजार में AB Fashion Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 219 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर नीचे 209, 206 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. फेस्टिव सीजन में शिफ्ट के चलते कमजोर नतीजे जारी किए. शेयर में लगातार अंडरपरफॉर्म कर रहा है.
09:04 AM IST