85 रुपये का शेयर, 4 सालों में हो सकता है डबल; जानें PSU Stock पर कितना बड़ा है टारगेट
Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने NHPC को ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹81.28 तय किया है.
)
01:51 PM IST
Stocks to BUY: हाइड्रोपावर सेक्टर की सरकारी कंपनी NHPC Ltd (National Hydroelectric Power Corporation) के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी आई. स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज की ओर से पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते स्टॉक में जबरदस्त तेजी दिखी. दोपहर तक इसका शेयर प्राइस ₹84.76 तक पहुंच गया, जो कि खुलने के भाव ₹82.45 से 2.80% ज्यादा था. ट्रेडिंग के दौरान यह ₹86.77 के इंट्राडे तक गया था, फिर थोड़ा गिरकर ₹84.79 के आसपास ट्रेड कर रहा था. इस बढ़त के पीछे हिमाचल प्रदेश में पार्वती 2 हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (P2 HEP) का सफल ट्रायल रन भी माना जा रहा है.
CLSA हुआ स्टॉक पर बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने NHPC को ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹81.28 तय किया है. CLSA का अनुमान है कि अगले चार सालों में NHPC के शेयर की कीमत दोगुनी हो सकती है. इसके पीछे मुख्य कारण कंपनी की बढ़ती उत्पादन क्षमता और मुनाफे में संभावित बढ़ोतरी है.
Parbati Project से मिलेगी ग्रोथ
NHPC का सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पार्वती 2 हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (P2 HEP) अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने में 25 साल का समय लगा, लेकिन अब यह NHPC के लिए एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर साबित होगा. इसके शुरू होने से कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में 11.5% की बढ़ोतरी होगी.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
फिलहाल NHPC की कुल क्षमता 26,949 GW है, जिसमें 7.2 GW ऑपरेशनल (चालू स्थिति में), 10.6 GW निर्माणाधीन (बन रहा है), और 9.1 GW भविष्य की योजना में शामिल है. FY26 तक NHPC कई और नए प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी, जिससे कंपनी की ग्रोथ और ज्यादा मजबूत होगी. CLSA ने NHPC के लिए आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इनका कहना है कि FY24 से FY34 के बीच NHPC की रेवेन्यू अर्निंग इक्विटी (REE) 2.6 गुना बढ़ेगी. FY24 से FY29 के बीच कुल उत्पादन क्षमता में 113% की बढ़ोतरी होगी. FY26 में NHPC का EPS (प्रति शेयर मुनाफा) 21% बढ़ सकता है. वहीं, FY26 में RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 186 बेसिस पॉइंट्स (bps) बढ़ सकता है.
NHPC के पास मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन, बढ़ती उत्पादन क्षमता और बेहतर वित्तीय स्थिति है. भारत सरकार भी हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा दे रही है, जिससे NHPC को भविष्य में बड़ा फायदा मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:51 PM IST