₹650 का भाव छुएगा ये स्मॉलकैप शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; BUY की सलाह
Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि नए एयरपोर्ट्स के शुरू होने, घरेलू एयर ट्रैफिक और Lesiure ट्रेवल में ग्रोथ से कंपनी को फायदा होगा. अंतरराष्ट्रीय विस्तार एक बड़ा वैल्यू क्रिएशन का अवसर है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: एयरपोर्ट सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज (Dreamfolks Services) के स्टॉक में बुधवार (28 फरवरी) को जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर 5.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Dreamfolks पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए एयरपोर्ट्स के शुरू होने, घरेलू एयर ट्रैफिक और Lesiure ट्रेवल में ग्रोथ से कंपनी को फायदा होगा.
Dreamfolks Services: ₹650 का भाव छुएगा शेयर
MOFSL ने की Dreamfolks Services पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 650 रुपये रखा है. 27 फरवरी 2024 को शेयर 483 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 34 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 20 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 846.75 और लो 397 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,693 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
क्यों आया MOFSL को Dreanfolks पसंद?
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, नए एयरपोर्ट्स के शुरू होने, घरेलू एयर ट्रैफिक और Lesiure ट्रेवल में ग्रोथ से कंपनी को फायदा होगा. क्रेडिट कार्ड पेनिट्रेशन (अभी 3%) में बढ़ोतरी से भी कंपनी को बेनेफिट होगा. अंतरराष्ट्रीय विस्तार एक बड़ा वैल्यू क्रिएशन का अवसर है. कंपनी ने सिंगापुर और मलयेशिया में सब्सिडियरी का गठन किया है. अनुमान है कि FY26 में कंपनी का मार्केट शेयर 68% से बढ़कर 73% हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का मानना है कि एसेट लाइट मॉडल होने के वजह से कंपनी का रिटर्न रेश्यो बेहतर होगा. FY24 में ROE 37% और ROCE 34% रहने का अनुमान है. FY24 में ग्रॉस मार्जिन बॉटम आउट होने की उम्मीद है. FY25 में ग्रॉस मार्जिन 11-13% के गाइडेंस के ऊपरी स्तर पर रह सकते हैं. FY24E-26E के दौरान रेवेन्यू 20 फीसदी और नेट प्रॉफिट 28 फीसदी CAGR रह सकता है. स्टॉक फिलहाल 30x FY26 P/E पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:40 PM IST