3 साल में डबल हो सकता है 185 रुपये का शेयर, Macquarie ने दी ‘Outperform’ की रेटिंग
Stocks to BUY: Macquarie ने AB Capital पर ‘Outperform’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹260 तय किया है. शेयर आज 5.6% की तेजी के साथ 186.40 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था.
)
Stocks to BUY: BSE 200 इंडेक्स पर कारोबार कर रहा स्टॉक AB Capital पर ब्रोकरेज की ओर से इसपर बुलिश रेटिंग दी गई है और ब्रोकरेज के मुताबिक ये स्टॉक दोगुना भी हो सकता है. Macquarie ने AB Capital पर ‘Outperform’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹260 तय किया है. शेयर आज 5.6% की तेजी के साथ 186.40 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को SME सेगमेंट की ग्रोथ से सीधा फायदा मिलेगा, जहां अगले तीन सालों में SME लोन बुक 25-30% CAGR की दर से बढ़ सकती है.
सस्ता मिल रहा है शेयर
ब्रोकरेज ने कहा कि AB Capital अभी सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है और FY27E P/BV के 0.9x पर मिल रहा है, जो दूसरे NBFCs की तुलना में 30-70% का डिस्काउंटेड प्राइस है. Macquarie के अनुसार, अगर अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन से जुड़े NPL साइकल में स्थिरता आती है, तो AB Capital का स्टॉक अगले तीन सालों में दोगुना हो सकता है. ब्याज दरों में गिरावट से AB Capital के मार्जिन में सुधार हो सकता है, जिससे ROA (Return on Assets) रिकवरी को समर्थन मिलेगा. FY23 के जून तिमाही में ROA 2.4% था और तब कंपनी की AUM ग्रोथ 40%+ थी, जबकि वर्तमान में यह घटकर 2% ROA और 20% AUM ग्रोथ पर आ गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोन बुक में सुस्ती ने डाला असर
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
हाल के महीनों में पर्सनल लोन बुक में सुस्ती आई है, जिससे कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ प्रभावित हुई है. इसके अलावा, AB Capital को एक बड़े फिनटेक पार्टनर से अलग होने का नुकसान उठाना पड़ा, जिससे इसकी लोन डिलीवरी प्रभावित हुई. हालांकि, SME लोन सेगमेंट में मजबूत पकड़ के कारण Macquarie को उम्मीद है कि कंपनी की लोन ग्रोथ फिर से 20% पर आ सकती है.
03:53 PM IST