2023 में ₹100 से सस्ता ये PSU स्टॉक लगाएगा लंबी छलांग, निवेशकों की भरेगी जेब; ब्रोकरेज ने दिया ये टारगेट
Stocks to buy for 2023: ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी (Macquarie) ने 2023 के लिए PSU स्टॉक गेल इंडिया (Gail India) को वैल्यू पिक बताया है. गेल इंडिया के स्टॉक्स में सोमवार (2 जनवरी 2023) को फ्लैट शुरुआत हुई.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: 2023 में क्या आप किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं, जो आपको बंपर कमाई करा दे? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने 2023 के लिए PSU स्टॉक गेल इंडिया (Gail India) को वैल्यू पिक बताया है. गेल इंडिया के स्टॉक्स में सोमवार (2 जनवरी 2023) को फ्लैट शुरुआत हुई. पिछले एक साल में स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी रही है. रूस-यूक्रेन टेंशन के चलते सप्लाई पर असर पड़ने से सितंबर तिमाही में इस सरकारी कंपनी का मुनाफा कम हुआ था.
Gail India: 46% मिलेगा रिटर्न
मैक्वायरी ने गेल इंडिया पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा है. 30 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 96 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 46 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. बीते साल स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि, इस दौरान शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी रही.
मैक्वायरी का कहना है कि गेल एक 2023 के लिए एक प्रमुख वैल्यू पिक है. मौजूदा ऑपरेटिंग माहौल जितना खराब हो सकता है, उतना दिखाई दे रहा है. इसका मतलब कि अब आगे हालात बेहतर हो सकते हैं. BSE पर 2 जनवरी 2023 को कारोबारी सेशन के दौरान गेल इंडिया का मार्केट कैप 63,153.83 करोड़ रुपये रहा.
कैसा रहा Q2FY23 रिजल्ट?
TRENDING NOW
सितंबर तिमाही में गेल इंडिया का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 46 फीसदी घटकर 1537 करोड़ रहा. रूस के गजापुरम से सप्लाई में आई कमी का असर दिखा. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 78 फीसदी का उछाल दर्ज आया था और यह 38479 करोड़ रहा. जून तिमाही में यह 37,562 करोड़ रहा था. EBITDA में सालाना आधार पर 59 फीसदी की कमी रही और यह 1765 करोड़ रहा. मार्जिन 11.6 फीसदी से घटकर 4.6 फीसदी पर पहुंच गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST