आज के लिए 4 शानदार स्टॉक्स, 09:15 AM से 03:30 PM के बीच चमकेगी किस्मत
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज चार शेयरों में खरीदारी की राय दी है. आज के कारोबार के लिए Navin Fluorine, Indigo, Coforge और Persistent Systems में खरीदारी की सलाह है. जानिए इनके पीछे की वजहें और टारगेट प्राइस.
)
09:29 AM IST
Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजार में बढ़िया तेजी के संकेत हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बीच आज दमदार खरीदारी देखने को मिल सकती है, लेकिन इस बीच खबरों और नतीजों के दम पर भी जिन शेयरों में तेजी की उम्मीद है, वहां पर बढ़िया मुनाफा कमाने का मौका भी रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज चार शेयरों में खरीदारी की राय दी है. आज के कारोबार के लिए Navin Fluorine, Indigo, Coforge और Persistent Systems में खरीदारी की सलाह है. जानिए इनके पीछे की वजहें और टारगेट प्राइस.
1. Navin Fluorine (Cash):
Navin Fluorine ने चौथी तिमाही में जबरदस्त नतीजे दिए हैं और दमदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिखाई है. Revenue में 16.4% की वृद्धि, EBITDA में 62.3% की जबरदस्त छलांग, EBITDA Margin बढ़कर 25.5% (पिछले साल 18.3% था) और Net Profit (PAT) 35% बढ़कर 95 करोड़ रुपये पहुंचा है. अनिल सिंघवी का मानना है कि इस शानदार नतीजे के बाद स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. शेयर खरीदें. स्टॉप लॉस 4550, टारगेट 4670 → 4750 → 4790 रुपये रहेगा.
2. Indigo Futures
मध्य पूर्व में संभावित युद्धविराम (Ceasefire) की खबरों से एविएशन सेक्टर में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है. Indigo जैसी कंपनियों को इससे ईंधन कीमतों में स्थिरता और यात्रा में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. कंपनी के Fundamentals मजबूत हैं. अब स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग का दौर शुरू हो सकता है. अनिल सिंघवी की सलाह Indigo Futures में खरीदारी करें, स्टॉप लॉस 5050, टारगेट 5190 → 5240 → 5290 रुपये है.
3. Coforge Futures:
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
अभी भी ये 3 शेयर दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 2 में ही हिट हुया है स्टॉप लॉस, नोट कर लीजिए अगले 13 दिन का टारगेट
अमेरिका-चीन ट्रेड डील की खबर से आईटी सेक्टर में फिर से जोश लौटता दिख रहा है. Coforge जैसे मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियां इस मौके का फायदा उठा सकती हैं. Coforge Futures में खरीदारी करें, स्टॉप लॉस 7580, टारगेट 7790 → 7870 → 7950 रुपये रहेगा.
4. Persistent Futures
Persistent Systems भी एक भरोसेमंद IT कंपनी है. ट्रेड डील से वैश्विक IT खर्च में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे कंपनी को फायदा होगा. Persistent Futures में खरीदारी करें, स्टॉप लॉस 5355, टारगेट 5550 → 5650 → 5800 रुपये पर रहेगा.
09:29 AM IST