बजट से पहले बाजार में सुस्ती! पोर्टफोलियो को दें रफ्तार, एक्सपर्ट के पसंदीदा ये स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई-नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: विकास सेठी ने D Link India पर खरीदारी की राय दी है, जोकि 218 रुपए के भाव पर है. यह देश की दिग्गज नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी रॉउटर्स, स्विचेज, नेटवर्क सिक्योरिटी के प्रोडक्ट्स, ऑप्टिकल फाइबर के प्रोडक्ट्स बनाती है.
Stocks to Buy: केंद्रीय बजट पेश होने में अब कुछ ही दन रह गए हैं. इससे पहले शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में अगर आप भी पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने बजट को देखते हुए कैश मार्केट से J Kumar Infra और D Link India पर खरीदारी (Stocks to Buy) की राय दी है.
कैश मार्केट में ये 2 स्टॉक्स पसंद
विकास सेठी ने D Link India पर खरीदारी की राय दी है, जोकि 218 रुपए के भाव पर है. यह देश की दिग्गज नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी रॉउटर्स, स्विचेज, नेटवर्क सिक्योरिटी के प्रोडक्ट्स, ऑप्टिकल फाइबर के प्रोडक्ट्स बनाती है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी का भारत में 3-040% मार्केट शेयर है. स्मार्ट होम में AI फेसिलिटी के लिए D Link India काम करती है.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में J Kumar Infra और D Link India को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/tnlw7lHxUF pic.twitter.com/QPNSJbf1qO
सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहा है शेयर
सरकार का भी डिजिटाइजेशन पर फोकस है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. RoC 19% के साथ-साथ जीरो डेट कंपनी है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए थे. इसमें कंपनी का मुनाफा 22 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 12 करोड़ रुपए था. D Link India का शेयर (Stocks to Buy) वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 235 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 210 रुपए का है.
इंफ्रा सेक्टर से ये शेयर पसंद
TRENDING NOW
विकास सेठी ने दूसरा शेयर इंफ्रा सेक्टर से J Kumar Infra को चुना है. शेयर (Stocks to Buy) फिलहाल 273 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन, इरिगेशन प्रोजेक्ट्स, रेलवे प्रोजेक्ट्स, रोड, हाईवे, फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट्स भी करती है. मुंबई, नवी मुंबई, पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट भी कंपनी के पास है. देश के कई अन्य शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में कंपनी को भी मिलेगा.
बजट तक फोकस में रहेगा शेयर
उन्होंने कहा कि J Kumar Infra कई सारी प्राइवेट सेक्टर कंपनियों के लिए भा काम करती है. इसमें L&T, DMRC, PWD शामिल हैं. कंपनी का ऑर्डरबुक भी जबरदस्त है, जोकि करीब 11500 करोड़ रुपए की है. सितंबर तिमाही में PAT 67 करोड़ रुपए रहा. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश है, जिनकी कुल हिस्सेदारी 22.7% रही. विकास सेठी ने कहा कि बजट तक इंफ्रा सेक्टर फोकस (Stocks to Buy) में रहने वाला है. इसमें J Kumar Infra पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 290 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 265 रुपए का स्टॉप लॉस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST