HDFC Bank Fut खरीद लें, अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में इन 2 शेयरों पर दी BUY की राय
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- HDFC Bank Futures और IREDA में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखाई दे रही है. गुरुवार (19 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत दिखे हैं. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के चलते बाजार में अच्छी तेजी है. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- HDFC Bank Futures और IREDA में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy HDFC Bank Fut:
TRENDING NOW
सस्ते घरों का सपना होगा पूरा,गाजियाबाद में 5.5 से 12.5 लाख रुपये में मिलेंगे फ्लैट, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
दिवाली के पहले इस राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा, सरकार देगी फ्री गैस सिलेंडर, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
Construction Company को एक महीने में मिला ₹2,327 करोड़ के ऑर्डर, स्टॉक में दिखी हलचल; 1 साल में मिला 100% रिटर्न
शेयर में गिरावट के बीच कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, ₹1241 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 110% रिटर्न
IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ, पैसा लगाने के पहले जान लें प्राइस बैंड समेत सभी डीटेल्स
खाते में पैसा रखें तैयार! मार्केट में आ रहा है कमाई का तगड़ा मौका, 8 कंपनियों ने मांगी IPO के लिए SEBI की मंजूरी
HDFC Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1672 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1715, 1730 पर रखना है. यहां अच्छी तेजी आ सकती है. बैंक निफ्टी मजबूत है और यूएस फेड रेट कट के बाद और रैली आ सकती है. HDFC Bank इस रैली को लीड करता दिखेगा.
Buy IREDA:
IREDA के शेयरों में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 220 पर रखकर स्टॉक खरीदना है और टारगेट प्राइस 232, 235, 240 पर रखना है. खबर आई है कि सरकार इस कंपनी में QIP के जरिए 7% हिस्सा बेचेगी. DIPAM ने इसे लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. QIP के जरिए खरीदारों में बड़े नाम आ सकते हैं.
09:29 AM IST