नए साल पर खरीदें तगड़े मुनाफे वाला शेयर, शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट पसंद हैं ये 2 स्टॉक्स-नोट कर लीजिए TGT
Stocks to Buy: विकास सेठी ने Sanghvi Movers पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 325 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह देश की सबसे बड़ी क्रेन हायरिंग कंपनी है. साथ ही दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन हायरिंग कंपनी है.
Stocks to Buy: नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एक्सपर्ट ने कैश और वायदा बाजार से 1-1 शेयर पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Sanghvi Movers और FnO से Rain Ind Fut पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
इंफ्रा सेक्टर में Sanghvi Movers पसंद
विकास सेठी ने Sanghvi Movers पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 325 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह देश की सबसे बड़ी क्रेन हायरिंग कंपनी है. साथ ही दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन हायरिंग कंपनी है. कंपनी करीब 390 क्रेन की फ्लीट ओन करती है. इंफ्रा सेक्टर के लिए हाइड्रोलिक और क्रोलर क्रेन मुहैया कराती है. चुंकि इंफ्रा सेक्टर आज फोकस में है. ऐसे में सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है.
Sanghvi Movers की तगड़ी क्लाइंट लिस्ट
कारोबार में Sanghvi Movers की 27 फीसदी से ज्यादा का घरेलू मार्केट शेयर है. साथ ही जबरदस्त ऑर्डरबुक है. क्लाइंट की लिस्ट में अदानी, BHEL, JSW Steel, Ambuja Cements, IOCL, गार्डनरिच शिपबिल्डर्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 28 करोड़ रुपए रहा., जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 4 करोड़ रुपए का था. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 350 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 320 रुपए का है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sanghvi Movers और FnO से Rain Ind Fut को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/5zqp9oP5Ew@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/43kfTuDLGu
वायदा बाजार में Rain Ind पसंद
TRENDING NOW
विकास सेठी ने दूसरा शेयर वायदा बाजार से Rain Ind को चुना है. जनवरी फ्यूचर का भाव 177-178 रुपए है. यह भारत की दिग्गज calcined petroleum coke बनाने वाली कंपनी है. इस कारोबार में रेन इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. 2 मिलियन टन की क्षमता है. एल्युमीनियम समेत मेटल सेक्टर में तेजी का इनडायरेक्ट फायदा इस कंपनी को मिल रहा है. क्योंकि calcined petroleum coke की कीमतें एल्युमीनियम की कीमतों पर निर्भर होती है.
सीमेंट कारोबार में भी दिग्गज Rain Ind
कंपनी के पास सीमेंट का भी बड़ा कारोबार है. सीमेंट कारोबार में कंपनी की क्षमता 4 मिलियन टन है. कंपनी का प्रिया नाम का ब्रांड है. कंपनी के प्लांट्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 429 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 268 करोड़ रुपए का था. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर का सस्ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Rain Ind पर ₹190 का टारगेट
Rain Ind पर FIIs और DIIs भी काफी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी करीब 17% हिस्सेदारी है. शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 190 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 170 रुपए का है.
03:28 PM IST