Oil & Gas सेक्टर की इन 3 सरकारी कंपनियों में BUY की सलाह, 40% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने ऑयल एंड गैस सेक्टर की तीन कंपनियों- गेल इंडिया, महानगर गैस और GSPL में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 40 फीसदी तक तेजी का अनुमान लगाया गया है.
Stocks to Buy: डोमेस्टिक सप्लाई में सुधार, LNG यानी लिक्विड नैचुरल गैस की कीमत में तेजी, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना और इंडस्ट्रियल फ्यूल की कीमत में उछाल से ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों का आउटलुक मजबूत लग रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्यॉरिटीज ने इस सेक्टर की 3 सरकारी कंपनी- MGL (महानगर गैस लिमिटेड), GAIL India, GSPL में खरीद की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में वर्तमान स्तर से 40 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. आइए ब्रोकरेज का टारगेट जानते हैं. इस रिपोर्ट में यह भी जानने की कोशिश होगी कि कौन से फैक्टर्स स्टॉक्स में तेजी को सपोर्ट करेंगे.
MGL target price
Mahanagar Gas Limited में खरीद की सलाह है और 1050 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर बीते हफ्ते 880 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 932 रुपए और न्यूनतम स्तर 665 रुपए है. बीते छह महीने से यह स्टॉक फ्लैट रहा है. अगले 12-18 महीने के लिए ब्रोकरेज बुलिश है. वित्त वर्ष 2023 से FY2026 के बीच EPS का औसत ग्रोथ रेट 19 फीसदी रहने का अनुमान है. वॉल्यूम CAGR 6 फीसदी रहने का अनुमान है. टारगेट प्राइस करीब 19 फीसदी ज्यादा है.
GAIL target price
Gail India को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि नियर टर्म में स्ट्रेस दिख रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में स्ट्रेंथ दिख रहा है. इसके लिए टारगेट प्राइस 122 रुपए का दिया गया है. पुराना टारगेट 115 रुपए का है. यह शेयर बीते हफ्ते 103.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 116 रुपए और न्यूनतम स्तर 83 रुपए है. पाइपलाइन कनेक्टिविटी में तेजी देखी जा रही है. टारगेट प्राइस 18 फीसदी से ज्यादा है.
GSPL target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GSPL यानी गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड के लिए 390 रुपए का टारगेट दिया गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 278 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 40 फीसदी से ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 294 रुपए और न्यूनतम स्तर 209 रुपए है. डोमेस्टिक LNG सप्लाई में सुधार से कंपनी को फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST