Stock to Buy: 6 गुना बढ़ा प्रॉफिट तो इस Realty Stock के पीछे पड़े तीन दिग्गज ब्रोकरेज, 60% तक का दिया टारगेट
Realty Stocks to Buy: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के दमदार नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज बुलिश है. मोतीलाल ओसवाल, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज और नुवामा ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है.
)
10:28 PM IST
Realty Stocks to Buy: देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल्स ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 के अपने दमदार नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के मुनाफे में 531 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है. साथ ही रियल्टी कंपनी ने अपने इतिहास में प्री सेल्स (40%) का नया रिकॉर्ड बनाया. मार्च तिमाही के नतीजों के बाद तीन दिग्गज ब्रोकरेज इस रियल्टी स्टॉक पर बुलिश है. ICICI Securities, नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने यानी BUY रेटिंग दी है. साथ ही इस पर 60 फीसदी तक का टारगेट दिया है. गौरतलब है कि पिछले पांच कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 4.04% तक चढ़ चुका है.
किस ब्रोकरेज ने दिया कितना टारगेट
ICICI सिक्युरिटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल ने 1996 रुपए (60%) का नया टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने 1760 रुपए (42%) और नुवामा ने 1456 रुपए (20%) का टारगेट प्राइस दिया है. ऐसे में रिपोर्ट तैयार करने तक बाजार भाव से 60 फीसदी तक ज्यादा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर 3.57% की गिरावट के साथ 1,213.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का शेयर इस साल 10.32% तक और पिछले छह महीने में चार फीसदी तक टूट चुका है.
चार साल में 57% बिक्री बुकिंग, FY26 में 20% ग्रोथ का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2021 से 25 के दौरान 57 फीसदी की बिक्री बुकिंग CAGR हासिल की है. इसमें ज्यादातर किफायती और मिडिल इनकम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के जरिए हुई है. वित्त वर्ष 2025 के दौरान, सिग्नेचर ग्लोबल ने 10,290 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल की है. वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी ने इसमें 20 फीसदी वृद्धि यानी 12,500 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है. वहीं, मध्यम अवधि में कंपनी 20% CAGR बनाए रखने का टारगेट रख रही है.
कई प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी कंपनी
TRENDING NOW
)
ये तो कमाल हो गया, इस शेयर में 36% की आएगी तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाने के साथ दी खरीदारी की राय
)
एक छोटी सी लापरवाही और हाईवे पर टूकड़ों में बिखर जाता है कार का Tyre, कहीं आप तो नहीं करते ये सेम गलती
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
)
अहमदाबाद विमान हादसे की PHOTOS: कैसे उड़ान भरते ही क्रैश हुआ Air India AI-171, आग का गुबार, काला धुआं...
)
एक 45% तो दूसरा देगा 46% का बंपर रिटर्न, मार्केट से पीटना है पैसा तो नोट कर लीजिए इन दो बिगबुल स्टॉक्स के नाम
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
ICICI सिक्युरिटीज के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी GDV में 45000 करोड़ स अधिक की मजबूत प्रोजेक्ट लॉन्च पाइपलाइन के साथ वित्त वर्ष 2026 में सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग 13000 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2027 में ₹14,700 करोड़ होगी. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक रियल्टी कंपनी कई प्रीमियम प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे वित्त वर्ष 2025 से लेकर 2027 तक इसकी बुकिंग में हर साल 31% की बढ़ोतरी होगी.
नुवामा के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में सिग्नेचर ग्लोबल ने 13800 करोड़ रुपए के कुल मूल्य के पांच प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं. नुवामा के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 के लिए, कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा 17000 करोड़ रुपए की प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:28 PM IST