95% रिटर्न के लिए तैयार यह Metal Stock, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश
Stocks to Buy Hi-Tech Pipes: हाईटेक पाइप्स मुख्य रूप से स्टील पाइप्स बनाती है. कंपनी ने हाल ही में रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. 95% अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
Hi-Tech Pipes Share Price Target 2025.
)
Hi-Tech Pipes Share Price Target 2025.
Stocks to Buy Hi-Tech Pipes: हाइटेक पाइप्स एक स्मॉलकैप कंपनी है जो स्टील पाइप्स के साथ में कई और तरह की पाइप्स बनाती है. 2250 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के 6 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं. वर्तमान में इसकी क्षमता 7.5 लाख MTPA है जिसे 10 लाख MTPA पर पहुंचाने की योजना है. 20 से अधिक राज्यों में इसके प्रोड्क्टस की बिक्री 450 से अधिक डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद से होती है. इसी हफ्ते कंपनी ने Q3 का रिजल्ट जारी किया जिसके बाद फिलिप कैपिटल ने इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 110 रुपए (Hi-Tech Pipes Share Price) की रेंज में है और अपने हाई से करीब आधा हो चुका है.
Hi-Tech Pipes Share Price Target
फिलिप कैपिटल ने हाइटेक पाइप्स के लिए BUY की रेटिंग दी है और 214 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 95% से अधिक है. सितंबर 2024 में इस स्टॉक ने 211 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से करेक्शन की शुरुआत हुई और पिछले 5 महीनों में यह आधा हो चुका है और 110 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसी हफ्ते कंपनी ने रिजल्ट भी जारी किया है. ब्रोकरेज का टारगेट FY27 की अनुमानित EV/EBITDA के मुकाबले 25x के मल्टीपल पर पिक किया गया है.
DII, FII का स्टेक तेजी से बढ़ रहा है
DII, FII का भरोसा इस स्टॉक पर तेजी से बढ़ा है. दिसंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी बढ़कर 9.79% पर पहुंच गई जो सितंबर तिमाही में 9.31% और एक साल पहले समान तिमाही में केवल 0.08% थी. DII की हिस्सेदारी 17.32% हो गई जो सितंबर तिमाही में 10.05% थी. एक साल पहले समान तिमाही में यह केवल 7.45% थी. वैसे पिछली दो तिमाही से प्रमोटर की हिस्सेदारी लगातार घट रही है. जून तिमाही में यह 53.96% थी जो सितंबर तिमाही में 50.76% और दिसंबर तिमाही में 43.97% हो गई.
अगले कुछ सालों में तगड़े ग्रोथ की उम्मीद
TRENDING NOW
फिलिप कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी अग्रेसिव एक्सपैंशन मोड में है. कैपेसिटी एक्सपैंशन की मदद से वॉल्यूम बढ़ाने पर कंपनी का फोकस है. अगले कुछ सालों में कंपनी के रेवेन्यू में हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है जो कैपेसिटी एक्सपैंशन और वैल्यु ऐडेड प्रोडक्ट्स की मदद से होगी. Q3 रिजल्ट की बात केरं तो वॉल्यू में 26% का ग्रोथ दिखा. रेवेन्यू में 21%, नेट प्रॉफिट में 34%, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 27% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:26 PM IST