ये दिग्गज स्टॉक हुआ Double Upgrade, नए हाई पर भाव; सालभर में मिला 25% रिटर्न, नोट करें नया टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने हैवेल्स इंडिया को डबल अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट भी रिवाइज किया है. मंंगलवार को शेयर नए हाई पर पहुंच गया.
Stocks to buy
Stocks to buy
Stocks to Buy: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के स्टॉक में मंगलवार (27 फरवरी) को जबरदस्त तेजी रही. शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर करीब 4 फीसदी उछलकर नए हाई पर पहुंच गया. सपाट ट्रेडिंग के बीच हैवेल्स में यह तेजी उसकी रेटिंग अपग्रेड के चलते आई है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने हैवेल्स इंडिया को डबल अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट भी रिवाइज किया है.
Havells: ₹1660 है नया टारगेट
गोल्डमैन सैक्स ने हैवेल्स इंडिया के स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है. रेटिंग 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1540 से बढ़ाकर 1660 रुपये किया है. बीते एक साल में यह शेयर 25 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि एक महीने में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
रेटिंग अपग्रेड के दम पर मंगलवार को बाजार खुलते ही शेयर 1481.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई भी है. शुरुआती सेशन में ही शेयर करीब 4 फीसदी उछल गया. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 91,555 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
Havells: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ग्रोथ आउटलुक बेहतर दिखाई दे रहा है. कंपनी के पास कैश फ्लो मजबूत है और मार्केट पोजिशन दमदार है. नए मार्केट में एंट्री से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. मार्केट लीडरशिप के साथ कंपनी ग्रोथ रिवाइवल के लिए तैयार है. चौथी तिमाही में कंपनी डबल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर सकती है. अच्छे वैल्युएशन के चलते रीरेटिंग हो सकती है. ग्रोथ भी रिवाइव होने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:57 PM IST