इस Smallcap Stock में शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा, 3 दिनों की गिरावट के बाद आई तेजी ; जानें अगला टारगेट
Stocks to BUY for short term: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप कंपनी Sansera Engineering को चुना है. जानिए इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट क्या है.
Stocks to BUY for short term: शेयर बाजार पर ग्लोबल सेंटिमेंट हावी है. नतीजन, लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. Sensex 65397 और Nifty 19542 अंकों पर बंद हुआ. इस गिरावट के मूड में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी स्टॉक सनसेरा इंजीनियरिंग में खरीदारी की सलाह दी है. तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद यह शेयर आज तेजी पकड़ा और 2.65 फीसदी उछाल के साथ 925 रुपए पर बंद हुआ.
ऑटो, एयरोस्पेस, डिफेंस में करती है कारोबार
एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक का बिजनेस डायवर्सिफाइड है. यह ऑटो, एयरोस्पेस, डिफेंस, एग्रीकल्चर और कैपिटल गुड्स में कारोबार करती है. यह अलग-अलग सेगमेंट के लिए हाई प्रीसिजन इक्विपमेंट्स बनाती है. पूर देश में इसके 16 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. 25 से अधिक देशों में निर्यात करती है और एक्सपोर्ट से करीब 30 फीसदी रेवेन्यू आता है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sansera Engineering को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #anilsinghvi pic.twitter.com/4VfwG6Mjkb
Sansera Engineering Share Price Target
क्लाइंट लिस्ट जबसदस्त है. इसमें मारुति, बजाज ऑटो, टोयोटा, हुंडई , अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियां हैं. हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और ड्रोन बिजनेस में एंट्री ली है. कमर्शियल एयरलाइन के एक्सपैंड करने से कंपनी को फायदा मिलेगा. 960 रुपए का टारगेट और 895 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:35 PM IST