इस Smallcap स्टॉक में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने में दिया 60% रिटर्न; जानें एक्सपर्ट का अगला टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY: स्मॉलकैप में एक्शन जारी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए लिए Religare Enterprises को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या दिया गया है.
Stocks to BUY: बीते हफ्ते स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी रही. बाजार में वोलाटिलिटी है, लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. बाजार के जानकारों का कहना है कि आगे भी स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी रहेगी. इस तेजी के मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट से Religare Enterprises को चुना है. यह शेयर 238 रुपए (Religare Enterprises Share Price0 के स्तर पर है. जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Religare Enterprises Share Price Target
फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का स्टॉक 238 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 260 रुपए का और स्टॉपलॉस 230 रुपए का दिया गया है. कंपनी चार वर्टिकल में ऑपरेट करती है. केयर हेल्थ इंश्योरेंस इंश्योरेंस सेक्टर में है. रेलिगेयर फिनवेस्ट के तहत SME और रीटेल को लोन बांटा जाता है. इसके अलावा रेलिगेयर स्टॉक ब्रोकिंग और रेलिगेयर हाउसिंग फाइनेंस भी है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Religare Enterprises को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/SMFavoZOtk
Religare Enterprises के लिए कई सारे पॉजिटिव फैक्टर्स
अप्रैल में कंपनी ने SBI को 9000 करोड़ रुपए का कर्ज प्रीपेमेंट किया है. नतीजन, RBI के PCA यानी प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन से जल्द यह बाहर निकल सकता है. आने वाले समय में केयर हेल्थ इंश्योरेंस का डीमर्जर हो सकता है. रेलिगेयर ब्रोकिंग का आईपीओ आ सकता है. बहुत जल्द 235 रुपए के स्तर पर बायबैक का ऑफर है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क प्रोटेक्टेट है. इसके अलावा कई सारे पॉजिटिव फैक्टर्ट हैं.
Religare Enterprises Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर 238 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 280 रुपए का है जो इसने 21 सितंबर को बनाया था. 52 वीक का लो 135 रुपए का है. इस स्टॉक ने एक महीने में 6.6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में 38 फीसदी और छह महीने में 62 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 37 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में इस स्टॉक ने 400 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:41 AM IST