बाजार में जारी उठापटक में यहां बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने 1 हफ्ते के लिहाज से इस स्टॉक को चुना
शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट रही. हालांकि, शुक्रवार की तेजी के कारण बाजार का सेंटिमेंट थोड़ा पॉजिटिव हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार एक्शन की उम्मीद है. जानिए एक्सपर्ट ने 1 हफ्ते के लिहाज से किस स्टॉक को चुना है.
घरेलू बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते कमजोरी दर्ज की गई. निफ्टी में 0.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 19517 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. पूरे हफ्ते की बात करें तो FII ने नेट आधार पर 2595 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने 5617 करोड़ रुपए की खरीदारी की. टेक महिंद्रा और NPTC निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स रहे. SBI और बजाज फिनवर्स टॉप लूजर्स रहे. शुक्रवार को आई तेजी से बाजार का सेंटिमेंट थोड़ा पॉजिटिव जरूर हुआ है.
मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखेगा एक्शन
बाजार के आउटलुक को लेकर ट्रेड स्विफ्ट के संदीप जैन ने कहा कि रिजल्ट का सीजन चल रहा है. 15 अगस्त तक बाजार में अच्छा एक्शन दिखेगा. मिडकैप और स्मॉल कैप का प्रदर्शन जोरदार रहने की उम्मीद है. अगर किसी खास स्टॉक में अच्छी तेजी आई है तो मजबूत रिजल्ट के बाद भी बहुत ज्यादा उठापटक नहीं होगा. अगर स्टॉक चला नहीं है और मजबूत नतीजे आते हैं तो ऐसे स्टॉक्स में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 4, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS @shivangisarda
https://t.co/lK4AHf4X2F
Carysil Limited Share Price Target
हफ्ते भर के लिहाज से एक्सपर्ट ने कैरिसिल लिमिटेड (Carysil Limited Share) को चुना है. यह शेयर 695 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 743 रुपए और न्यूनतम स्तर 431 रुपए है. इस स्टॉक के लिए इमीडिएट टारगेट 750 रुपए और 670 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
RHI Magnesita India share
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने RHI Magnesita India Ltd को चुना है. यह शेयर 685 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 893 रुपए और न्यूनतम स्तर 455 रुपए है. यह कंपनी हाई ग्रेड रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट्स बनाती है. मटीरियल साइंस में रिफ्रैक्टरी ऐसा प्रोडक्ट माना जाता है जो हीट, प्रेसर और केमिकल अटैक को बेहतर तरीके से झेलता है. इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्टील सेक्टर में जमकर होता है. जब स्टील सेक्टर चलता है तो इस कंपनी को भी लाभ मिलता है. शेयर 900 रुपए से अच्छा खासा टूटकर निचले स्तर पर मिल रहा है. एक्सपर्ट ने इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 790 और 830 रुपए का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:08 AM IST