बाजार का आउटलुक पॉजिटिव, 1-3 महीने में किस स्टॉक में हो सकती है कमाई? जानें एक्सपर्ट की पसंद और टारगेट
शेयर बाजार में ऊपर स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव है. हालांकि, बाजार का टोन और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. जानिए एक्सपर्ट ने अगले 1-3 महीने में शॉर्ट टर्म के लिहाज से किस स्टॉक को चुना और टारगेट क्या दिया गया है.
बीते हफ्ते निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट रही और यह 19646 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 2.1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी 50 इंडेक्स में Cipla, NTPC और पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और ITC टॉप लूजर्स रहे. बाजार के आउटलुक को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अगस्त सीरीज के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फिसला. इसके तीन प्रमुख कारण रहे. 13 दिनों की लगातार तेजी के बाद डाओ जोन्स में गिरावट रही जिसके कारण डोमेस्टिक बाजार पर असर दिखा. विदेशी निवेशकों ने बीते हफ्ते कुल 54 हजार से ज्यादा करोड़ रुपए की बिकवाली की. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बहुत ज्यादा दमदार नहीं थे.
बाजार का आउटलुक पॉजिटिव
बाजार के आउटलुक को लेकर ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि घरेलू बाजार का ट्रेंड मजबूत ही है. निफ्टी के लिए 19450 पर बड़ा सपोर्ट है. मिडकैप शेयरों में शानदार एक्शन है. रिजल्ट का सीजन चल रहा है ऐसे में आप जिस कंपनी को लेकर उत्सुक हैं, उनके नतीजों पर नजर रखें. मीडियम टर्म का आउटलुक पॉजिटिव है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 28, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @AnchorDeepak_ @SandeepKrJainTS @shivangisarda
https://t.co/gw28jH7xpg
NOCIL share price target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 1-3 महीने के लिहाज से NOCIL को चुना है. टारगेट प्राइस 235-240 रुपए का दिया गया है. 205 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस शेयर के लिए 52 वीक का हाई 295 रुपए और लो 199 रुपए है. इस साल अब तक यह शेयर करीब 8 फीसदी और एक साल में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में और गिरावट की संभावना नहीं है. अभी यह अच्छे वैल्युएशन पर उपलब्ध है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 214 रुपए (NOCIL share price) पर बंद हुआ.
Credit Access Grameen Share Price target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए अगले 6-12 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 1397 रुपए (Credit Access Grameen Share) पर बंद हुआ. यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. NBFC में इस समय अच्छा एक्शन देखा जा रहा है और रिजल्ट्स भी अच्छे आ रहे हैं. लॉन्ग टर्म टारगेट 1600 रुपए का है. फंडामेंटल की बात करें तो बीते तीन सालों का प्रॉफिट CAGR 36 फीसदी रहा है. सेल्स का औसत ग्रोथ 28 फीसदी रहा है. हाल ही में कंपनी ने रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट में तीन गुना उछाल आया है. FII की हिस्सेदारी 9.55 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 11.9 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST