24 महीनों के लिए खरीदें ये Smallcap Stock, 79% के धांसू रिटर्न का है टारगेट
Stocks to BUY: Ventura Securities ने LT Foods को लेकर BUY रेटिंग दी है और 24 महीनों के लिए 611 का टारगेट प्राइस तय किया है, जोकि मौजूदा भाव से 79% ऊपर का टारगेट है.
)
Stocks to BUY: शेयर बाजार के बड़े करेक्शन के बाद अब ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से मजबूत फंडामेंटल और लॉन्ग टर्म में मजबूत रिटर्न देने वाले शेयरों पर खरीदारी की राय आ रही है. Ventura Securities ने LT Foods में खरीदारी की राय दी है और इसपर 24 महीनों के लिए करीब 80 प्रतिशत ऊपर का टारगेट दिया है. LT Foods Stock Price 12 मार्च के कारोबार में 341 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
Ventura Securities ने LT Foods को लेकर BUY रेटिंग दी है और 24 महीनों के लिए 611 का टारगेट प्राइस तय किया है, जोकि मौजूदा भाव से 79% ऊपर का टारगेट है.
क्यों LT Foods पर बुलिश है ब्रोकरेज?
Ventura Securities ने कहा कि LT Foods फंडामेंटली मजबूत है. हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता, बढ़ती शिपिंग लागत और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉम्पटिशन कुछ अहम रिस्क हैं. स्टॉक ने कवरेज शुरू करने के बाद 452 रुपये तक की तेजी देखी थी, लेकिन इसके बाद 352 रुपये तक करेक्ट हुआ है. इसके बावजूद, Ventura Securities का मानना है कि यह मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प है.
अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर निवेश कर रही है कंपनी
TRENDING NOW
ब्रोकरेज ने कहा कि LT Foods ने Q3FY25 में कुछ चुनौतियों का सामना किया, लेकिन कंपनी FY26 में ₹150-200 करोड़ का निवेश करने जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिका, यू.के., और सऊदी अरब में अपनी सुविधाओं का विस्तार करना है. सऊदी अरब में अगले 5 वर्षों में SAR 185 मिलियन का निवेश करने की योजना है, जिससे SAR 435 मिलियन का रेवेन्यू आ सकता है. यूके में भी कंपनी का 60,000 टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता के साथ, अगले 5 वर्षों में £100 मिलियन से अधिक का रेवेन्यू टारगेट है. इसके अलावा, इन्होंने Golden Star Trading Inc. और Leev. NU. B.V. में हिस्सेदारी खरीदी है, जो ग्लोबल प्रेजेंस बढ़ाने में मददगार होगी
Ventura Securities ने कहा कि कंपनी का Revenue FY27 तक 11% CAGR की दर से बढ़कर ₹10,678 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. EBITDA 18% CAGR से बढ़कर ₹1,548 करोड़ होने का अनुमान है. नेट प्रॉफिट 22% CAGR से बढ़कर ₹1,168 करोड़ तक पहुंच सकता है. ROE/ROIC 18.5%/39.6% रहने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:30 PM IST