इंट्राडे में खरीद लें ये 5 शेयर, दनादन निकलेगा मुनाफा; अनिल सिंघवी बुलिश
Stocks to BUY: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 5 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. इनमें एक फ्यूचर्स से और बाकी कैश मार्केट में खरीदारी करने की राय है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी के बीच स्टॉक्स से पैसे कमाने के बढ़िया मौके भी तैयार हो रहे हैं. निफ्टी 25900 के ऊपर चल रहा है और उम्मीद है कि 26,000 भी पार कर जाएगा. मंगलवार (24 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत हैं. Gift Nifty भी 25,950 के आसपास चल रहा है. ऐसे में इंट्राडे ट्रेडिंग में सही स्टॉक्स चुनने का समय है. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाया जा सकता है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 5 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. इनमें एक फ्यूचर्स से और बाकी कैश मार्केट में खरीदारी करने की राय है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy PNB Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PNB के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 108.50 पर रखें. टारगेट प्राइस 114.25, 115.75 का रखना है. कंपनी QIP लेकर आई है, जिसके जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा. फ्लोर प्राइस 109.16 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
Buy Neogen Chemicals:
Neogen Chemicals में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 2200 पर रखना और टारगेट प्राइस 2275, 2325, 2375 पर रहेगा. केमिकल स्टॉक्स इस वक्त काफी मजबूत दिख रहे हैं. कंपनी के प्रॉडक्ट्स में इलेक्ट्रोलाइट एक प्रॉडक्ट है, जिसकी EV इंडस्ट्री में काफी मांग है. ये इसके लिए बड़ा पॉजिटिव है.
Buy Paytm:
Paytm में खरीदारी करे की राय है. स्टॉपलॉस 645 पर रखना है. टारगेट प्राइस 665, 675, 690 पर रहेगा. न्यू एज कंपनियां मजबूत दिखाई दे रही हैं. इस स्टॉक का भी बुरा वक्त बीत गया लगता है. ब्रोकरेज भी अब इसपर बुलिश राय दे रहे हैं, ऐसे में आपको यहां पर अच्छी तेजी बनती दिख सकती है.
Buy IIFL Finance:
IIFL Finance में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 505 पर रखना है. टारगेट प्राइस 525, 532, 545 पर रहेगा. ब्रोकरेज फर्म HSBC ने स्टॉक को Reduce से अपग्रेड करके Hold कर दिया है. वहीं, टारगेट प्राइस को 350 से बढ़ाकर 540 पर कर दिया है.
Buy GMR Power:
GMR Power में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 145 पर रखना है और टारगेट प्राइस 152, 155 का रहेगा. लॉन्ग टर्म के लिए 200 रुपये के भाव का टारगेट रख रहे हैं. पावर स्टॉक्स अभी बहुत मजबूत दिख रहे हैं. इस सेगमेंट की प्राइवेट कंपनियों में से GMR हमारा फेवरेट स्टॉक है.
08:56 AM IST