जोरदार ट्रेडिंग रैली दिखा सकते हैं ये 3 दमदार Stocks, Anil Singhvi ने कहा- खरीदें
Stocks to BUY: बाजार की तेजी में इंट्राडे में अच्छी कमाई के अवसर बन रहे हैं. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने आज के इंट्राडे कारोबार में 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जिसमें अच्छी ट्रेडिंग रैली देखने को मिल सकती है.
)
Stocks to BUY: शेयर बाजार में तेजी के संकेत हैं. तेजी के कई फैक्टर्स हैं, जो बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं. सबसे पहले तो FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की ओर से खरीदारी लौट रही है. डॉलर में कमजोरी से इधर बीच रुपया भी उछला है. ऐसे में बाजार की तेजी में इंट्राडे में अच्छी कमाई के अवसर बन रहे हैं. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने आज के इंट्राडे कारोबार में 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जिसमें अच्छी ट्रेडिंग रैली देखने को मिल सकती है.
Buy Ultratech Futures:
Ultratech Futures में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 10870 पर लगाएं और टारगेट प्राइस 11250, 11325 पर रखें. सीमेंट स्टॉक्स अभी मजबूत दिख रहे हैं. ऊपर से Ultratech पर UBS का डबल अपग्रेड भी आया है और ब्रोकरेज ने 9,000 के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 13,000 कर दिया है इसके चलते भी आज के कारोबार में शेयर चढ़ सकता है.
Buy SG Finserv:
NBFC Stock SG Finserv में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 350 पर रखें और टारगेट प्राइस को 375, 385, 400 पर रखकर चलें. APL Apollo ग्रुप का मजबूत फंडामेंटल्स वाला NBFC स्टॉक है. कल दिग्गज निवेशक मधु केला ने 350 रुपये शेयर के भाव पर 9.50 लाख शेयर खरीदे हैं. इसके चलते आज शेयर चढ़ सकता है.
Buy Karur Vysya Bank:
TRENDING NOW
Karur Vysya Bank में इंट्राडे के लिहाज से खरीदारी की राय है. 206 पर स्टॉपलॉस लगाएं और 212, 215, 218 का टारगेट फॉलो करें. मिडकैप बैंक स्टॉक्स अभी लार्ज कैप बैंक स्टॉक्स में तेजी के बाद अट्रैक्टिव दिख रहे हैं. KVB में स्मार्ट ट्रेडिंग रैली आ सकती है.
09:19 AM IST