₹200 से सस्ते इन 2 स्टॉक्स में करें BUY, 1 महीने में मिलेगा 20% से ज्यादा का रिटर्न; जानें पूरी डीटेल
अगर निफ्टी में और करेक्शन आता है तो 19300-19100 के रेंज पर अच्छा खरीद का मौका है. ब्रोकरेज फर्म ने 30 दिन के लिहाज से इन 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इनमें 22-25 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
शेयर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 65322 और निफ्टी 19428 अंकों पर बंद हुआ. मार्केट का सेंटिमेंट अभी भी पॉजिटिव है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर निफ्टी में करेक्शन आता है तो 19300-19100 के रेंज पर अच्छा खरीद का मौका है. इस रैली में निफ्टी के 20000-20300 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. विकली आधार पर निफ्टी के लिए 19400 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. अगर क्लोजिंग बेसिस पर इस स्तर को तोड़ता है तो 19100-19000 के स्तर तक यह करेक्शन संभव है. 19800-20000 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.
30 दिनों के लिए इन 2 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह
ब्रोकरेज ने इन 2 स्टॉक्स में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 23-25 फीसदी तक उछाल की उम्मीद है. हाल ही में इन कंपनियों ने रिजल्ट का भी ऐलान किया है. जानिए इन स्टॉक का करेंट भाव क्या है. आने वाले समय में कहां तेजी आ सकती है. अगर स्टॉक में करेक्शन आता है तो कहां स्टॉपलॉस लगाना है.
MRPL share price target
ब्रोकरेज की पहली पसंद मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) है. यह ONGC की सब्सिडियरी कंपनी है जिसे मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है. बीते हफ्ते यह शेयर 86.70 रुपए (MRPL share price today)पर बंद हुआ. 86-82 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 100 रुपए का पहला और 107 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 77 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी का उछाल आया. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले करीब 24 फीसदी ज्यादा है.
MRPL Q1 Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले महीने में कंपनी ने जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया था. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2707 करोड़ रुपए से घटकर 1013 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 35915 करोड़ रुपए से घटकर 24832 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 24.45 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 9.81 डॉलर प्रति बैरल रहा. कर्ज में 1557 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 14993 करोड़ रुपए रहा.
Devyani International share price target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद देवयानी इंटरनेशनल है. यह स्टॉत बीते हफते 198.35 रुपए (Devyani International share price today) पर बंद हुआ. 200-195 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. पहला टारगेट 225 रुपए और दूसरा टारगेट 237 रुपए का रहा. गिरावट की स्थिति में 185 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी का उछाल आया है.
Devyani International Q1 Performance
अगस्त के पहले हफ्ते में कंपनी ने जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 47 नए स्टोर खोला जिसके साथ कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 1290 हो गई. FY2024 में कंपनी की योजना 275-300 नए स्टोर खोलने की है. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. तिमाही आधार पर EBITDA 14.6 फीसदी उछाल के साथ 173.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 20.5 फीसदी रहा. ग्रॉस मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 70.8 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:23 PM IST