3 हफ्तों में करनी है ताबड़तोड़ कमाई? ब्रोकरेज ने आपके लिए चुने ये 3 Stocks
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3 हफ्तों के लिहाज से 3 स्टॉक्स को पिक किया है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Stocks to BUY Now.
)
Stocks to BUY Now.
10:27 AM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है. हफ्ते के पहले सेशन में निफ्टी में 50 अंकों की तेजी है और निफ्टी 24750 के ऊपर कारोबार कर रहा है. इजरायल-ईरान युद्ध के कारण ग्लोबल सेंटिमेंट कमजोर है और क्रूड ऑयल 75 डॉलर के पार पहुंच गया है. शॉर्ट टर्म में बाजार में वोलाटिलिटी हाई रहेगी और यह टेंशन कितनी बढ़ेगी, इससे आगे की दिशा तय होगी. खबरों और टेक्निकल आधार पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिए 3 स्टॉक्स को पिक किया है. 24850 के ऊपर सस्टेन रहने पर खरीदारी हावी होगी और निफ्टी 25200 की तरफ मूव करेगा. 24400 के नीचे आने पर बड़ी गिरावट आ सकती है.
Valor Estate Share Price Target
Valor Estate का शेयर लास्ट ट्रेडिंग सेशन में 240 रुपए पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में आज यह 4% की गिरावट के साथ 230 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 230-225 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. 235 रुपए की रेंज में मल्टीपल रेसिसटेंस था जिसने इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेक किया है. टेक्निकल इंडिकेटर्स अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. ट्रेंड रिवर्स होने पर 208 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 266 रुपए का पहला और 275 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 6%, दो हफ्ते में 14% और एक महीने में 20% की तेजी आई है.
Glenmark Pharma Share Price Target
Glenmark Pharma का शेयर लास्ट ट्रेडिंग सेशन में 1670 रुपए पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में आज यह फ्लैट कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 1645-1613 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. 1510 रुपए की रेंज में मल्टीपल रेसिसटेंस था जिसने इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेक किया है. टेक्निकल इंडिकेटर्स अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. ट्रेंड रिवर्स होने पर 1535 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 1817 रुपए का पहला और 1875 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4.5%, दो हफ्ते में 11.5% और एक महीने में 15.5% की तेजी आई है.
Max Healthcare Share Price Target
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
Max Healthcare का शेयर लास्ट ट्रेडिंग सेशन में 1233 रुपए पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में आज यह आधे फीसदी की गिरावट के साथ 1225 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 1212-1188 रुपए की रेंज में खरीदने और एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. विकली चार्ट पर 1211–942 रुपए के कंसोलिडेशन को इसने ब्रेक किया है. मोमेंटम इंडिकेटर्स तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं. ट्रेंड रिवर्स होने पर 1122 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 1355 रुपए का पहला और 1400 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2.7%, दो हफ्ते में 6.5% और एक महीने में 5% की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:27 AM IST