स्वामी रामदेव की कंपनी में कमाई का मौका, 3 महीने में छाप लीजिए पैसा
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में कमाई का मौका बनता दिख रहा है. हफ्ते के आखिरी काराोबारी सत्र में यह शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 1596 रुपए (Patanjali Foods Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. पिछले तीन महीने में इसने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह कंपनी एडिबल ऑयल समेत कई तरह के FMCG प्रोडक्ट्स बनाती है. पूर्व में इस कंपनी का नाम Ruchi Soya इंडस्ट्रीज था.
Patanjali Foods Share Price Target
HDFC Securities ने इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 1555-1492 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. निचले स्तर पर ADD करें. रेंज के नीचे 1446 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 1695 रुपए और दूसरा 1790 रुपए का दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 1605 रुपए का हाई और 1302 रुपए का लो बनाया है.
Patanjali Foods में बन रहा तेजी का ट्रेंड
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि, 22 हफ्तों तक इस FMCG स्टॉक में करेक्शन और कंसोलिडेशन दिखा. टेक्निकल चार्ट पर इसने बियरिश ट्रेंड लाइन चार्ट को ब्रेक किया है. विकली चार्ट पर इसने 20 हफ्तों के मूविंग ऐवरेज पर सपोर्ट लिया है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. कुल मिलाकर शॉर्ट टर्म में यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है.
Patanjali Foods Share Price History
TRENDING NOW
पतंजलि फूड्स का शेयर 1596 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में करीब 8.5 फीसदी, दो हफ्ते में 7.5 फीसदी, एक महीने में 7 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी और इस साल अब तक 1.5 फीसदी का उछाल आया है. 9 जनवरी को इस स्टॉक ने 1714 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:31 PM IST