3 महीने में इस Smallcap Stock में बनेगा मोटा पैसा, 25% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Stoploss डीटेल
3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने स्मॉलकैप कंपनी KNR Constructions को चुना है. 25 फीसदी के अपसाइड के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया गया है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट का सेटिमेंट खराब है, जिसके कारण बीते हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट रही. निफ्टी में 2.5 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट में कई स्टॉक्स ने अच्छा करेक्शन दिखाया और वहां फिर से खरीदारी का मौका बन रहा है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 3-4 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी KNR Constructions में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर इस समय 263 रुपए (KNR Constructions Share Price) के स्तर पर है.
KNR Constructions Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने अगले 3-4 महीने के लिहाज से KNR Constructions में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 258 रुपए तक की गिरावट पर इस स्टॉक को खरीदते रहें. उससे नीचे जाने पर इंतजार करें और 235 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं. पोजिशनल आधार पर 330 रुपए का टारगेट दिया गया है. क्लोजिंग के आधार पर टारगेट प्राइस 25% ज्यादा है.
22 हफ्तों के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट
इन्वेस्टमेंट थिसिस को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि 22 हफ्ते से यह स्टॉक एक रेंज में कारोबार कर रहा था. इस रेंज को स्टॉक ने ब्रेक किया है. टेक्निकल और वॉल्यूम के आधार पर तेजी का स्ट्रॉन्ग मोमेंटम बनता हुआ दिख रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 3-4 महीने में यह स्टॉक 25-30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. इसी आधार पर टारगेट और स्टॉपलॉस दिया गया है.
KNR Constructions Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
KNR Constructions का शेयर 264 रुपए पर है. क्लोजिंग के आधार पर इस हफ्ते शेयर में 4 फीसदी और एक महीने में 5.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. तीन महीने में करीब 8 फीसदी और छह महीने में करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 3.5 फीसदी, एक साल में 18.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है कंपनी?
KNR Constructions एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी. यह कंपनी रोड, ब्रिज, फ्लाईओवर, इरिगेशन प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. यह EPC, BOT और हायब्रिड एन्युनिटी मॉडल (HAM) पर काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 7500 करोड़ रुपए के करीब है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:34 PM IST