200 रुपये से भी सस्ते इन 2 Stocks में लगा दें पैसा, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने ऐसे ही दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. आप इन शेयरों में 1 साल के लिए पैसे लगा सकते हैं, यहां आपको 20% तक का रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते इस हफ्ते थोड़ी सुस्ती दिखी है. अगले कुछ सत्रों के लिए भी बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है क्योंकि ग्लोबल बाजारों में अभी थोड़ी टेंशन दिखाई दे रही है. लेकिन इसके बावजूद बाजार में स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है.
ब्रोकरेजेज की ओर से स्टॉ्क्स पर लगातार रेटिंग अपग्रेड और टारगेट प्राइस बढ़ाने जैसे अपडेट्स आ रहे हैं. ऐसे में स्टॉक्स से कमाई करने के भरपूर मौके हैं. आप सस्ते लेकिन बढ़िया आउटलुक वाले शेयरों में भी कमाई कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने ऐसे ही दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. आप इन शेयरों में 1 साल के लिए पैसे लगा सकते हैं, यहां आपको 20% तक का रिटर्न मिल सकता है.
BUY Aeroflex Industries
ICICI Direct ने मेटल सेक्टर में मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस वालाी कंपनी Aeroflex Industries Ltd के स्टॉक में खरीदारी की राय दी है. स्टॉक मंगलवार को 7% से ज्यादा की तेजी के साथ 191 रुपये के ऊपर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने इसपर 230 के टारगेट के लिए निवेश की सलाह दी है, जोकि LTP (last trading price) का 20% अपसाइड टारगेट है.
BUY L&T Finance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI Direct ने इसके साथ NBFC स्टॉक L&T Finance में खरीदारी की राय दी है. स्टॉक मंगलवार को 188 रुपये पर बंद हुआ था. यहां से इसमें 225 रुपये के लेवल देखे जा सकते हैं, जोकि LTP का 19% अपसाइड है.
03:54 PM IST