हॉट हैं Defence Stocks, अनिल सिंघवी डिफेंस PSU शेयर पर बुलिश- BUY के लिए दिए 3 और शेयर
Stocks to BUY: अनिल सिंघवी ने कहा कि डिफेंस से जुड़ी कंपनियां आने वाले समय में भी बाजार में सुर्खियों में बनी रहेंगी. Garden Reach Ship में 1895 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए, 1945, 1995 और 2025 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी गई है.
)
09:52 AM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार में नतीजों के दम पर कई शेयरों में खरीदारी के मौके बन रहे हैं. इंट्राडे में भी टारगेट फॉलो करके निवेशक पैसा बना सकते हैं. लेकिन अगर थीम भी ट्रेडिंग हो तो क्या कहने. डिफेंस स्टॉक्स अभी फोकस में बने हुए हैं. ऐसे में डिफेंस PSU कंपनी Garden Reach में खरीदारी की राय बन रही है. अनिल सिंघवी का Q4 नतीजों पर खास रिव्यू आया है Garden Reach Ship, GSK Pharma, Dalmia Bharat Sugar और ASK Automotive के नतीजों में मजबूती दिखी है, जिसके चलते यहां खरीदारी की राय है.
Buy Garden Reach Shipbuilders:
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने चौथी तिमाही में ऐसा प्रदर्शन किया है जो निवेशकों को हैरान कर सकता है. कंपनी का राजस्व 61.7% बढ़कर ₹1,642 करोड़ पहुंचा है, जो डिफेंस सेक्टर में हो रहे तेजी से ऑर्डर्स का संकेत देता है. EBITDA में 144% की उछाल दर्ज की गई और यह ₹221 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 8.9% से बढ़कर 13.5% पर पहुंचा.
मुनाफा भी 119% बढ़कर ₹244.2 करोड़ रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि डिफेंस से जुड़ी कंपनियां आने वाले समय में भी बाजार में सुर्खियों में बनी रहेंगी. Garden Reach Ship में 1895 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए, 1945, 1995 और 2025 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी गई है.
Buy GSK Pharma:
TRENDING NOW
)
ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में हिट हुआ अपर सर्किट, रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर मिलते ही खरीदने को टूट पड़े निवेशक
)
बार-बार रिक्वेट हो रही है रिजेक्ट? बस ये काम कर लें, बैंक खुद करेगा कॉल, देगा Credit Card Limit बढ़ाने का ऑफर!
)
SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
इन दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट के बारे में Jefferies को ऐसा क्या पता चल गया? खरीद की सलाह के साथ बढ़ा दिया टारगेट
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
गिरते बाजार में इस Defence Stock को खरीदने की लगी होड़! कंपनी को सरकार से मिला ठेका, 3 महीने में 60% रिटर्न
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
GSK फार्मास्यूटिकल्स के नतीजे मजबूत रहे हैं. राजस्व 4.8% बढ़कर ₹974 करोड़ रहा है, जबकि EBITDA में 30% की वृद्धि हुई और यह ₹333 करोड़ तक पहुंचा. EBITDA मार्जिन 27.7% से बढ़कर 34.2% हो गया है, जो फार्मा सेक्टर के लिए काफी सकारात्मक संकेत है. कंपनी का मुनाफा भी 35% बढ़कर ₹263 करोड़ रहा है. GSK फार्मा में 2750 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए, 2825, 2875 और 2940 रुपये के टारगेट के लिए निवेश किया जा सकता है.
Buy Dalmia Bharat Sugar:
चीनी उद्योग की प्रमुख कंपनी डालमिया भारत शुगर ने चौथी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी का राजस्व 35.7% बढ़कर ₹1,018 करोड़ रहा, वहीं EBITDA 64% बढ़कर ₹194 करोड़ पर पहुंचा. मार्जिन भी 15.8% से बढ़कर 19.1% पर पहुंच गया.
मुनाफा 1.2 गुना बढ़कर ₹206 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹91 करोड़ था. 402 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ, 418, 424 और 430 रुपये के लक्ष्य के लिए यह स्टॉक खरीदने लायक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Buy ASK Automotive:
ASK ऑटोमोटिव ने नतीजों के साथ-साथ अपने बिजनेस मॉडल से भी बाजार का ध्यान खींचा है. कंपनी टू-व्हीलर्स के लिए ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम्स बनाती है और इस क्षेत्र में 50% से अधिक का मार्केट शेयर रखती है. 30 वर्षों से ब्रेक-शू निर्माण का अनुभव और एल्युमीनियम लाइटवेइंग सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता इसे एक मजबूत ऑटो कंपोनेंट कंपनी बनाती है. 430 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ, 445, 450 और 460 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें खरीदारी की राय दी गई है.
09:52 AM IST