₹102 का भाव छू सकता है ₹75 का ये होटल स्टॉक, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी पैसा लगाने की सलाह
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस होटल शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर 40 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड अच्छी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: महामारी के बाद से ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. इसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों को रहा है. इसमें हॉस्पिटलिटी सेक्टर के मिड-प्राइस्ड होटल सेगमेंट की कंपनी लेमन ट्री (Lemon Tree Limited) भी है. हाल ही में कंपनी की ओर से NDR रोड शो (नॉन-डील रोडशो) किया गया. इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस होटल शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर 40 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड अच्छी है और आगे भी आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
Lemon Tree: ₹102 तक जाएगा स्टॉक
CLSA ने लेमन ट्री पर 102 रुपये के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 75 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 36 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 7 फीसदी का करेक्शन है. जबकि, 6 महीने में शेयर 6 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक साल की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर करीब 40 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
Lemon Tree: क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA ने NDR रोडशो टेकअवे के आधार पर लेमन ट्री पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड में 12 फीसदी की CAGR देखने को मिल सकती है. पांच साल में कंपनी के होटल्स रूम्स की संख्या 25 हजार तक हो चुकी है. आगे सप्लाई कम रहने से एवरेज रूम रेट ग्रोथ (ARR growth) 10-15% CAGR रह सकता है. वहीं, Ebitda मार्जिन 50 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. कंपनी ने चार साल के भीतर डेट फ्री (कर्ज मुक्त) होने का लक्ष्य रखा है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:22 PM IST