₹1350 का लेवल टच करेगा ये प्राइवेट बैंक शेयर, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; 5 साल में 240% मिला रिटर्न
Stocks to buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले सालों में भी बैंक की दमदार अर्निंग्स बनी रह सकती है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है.
Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक के स्टॉक सोमवार (24 जुलाई) को हरे निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक ने शनिवार (22 जुलाई) को पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट 38 फीसदी उछला है. ब्याज से आमदनी भी 38 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI Bank के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले सालों में भी बैंक की दमदार अर्निंग्स बनी रह सकती है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है. प्राइवेट बैंक शेयरों में ICICI बैंक मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल का रिटर्न 240 फीसदी से ज्यादा है.
ICICI Bank Share: ₹1350 तक जाएगा भाव
CLSA ने ICICI बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1200 से बढ़ाकर 1222 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले तीन साल तक अर्निंग्स दमदार बनी रह सकती है. यह टॉप पिक है. ग्रोथ मजबूत है और मैनेजमेंट की कमेंट्री भरोसा मजबूत करने वाली है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स (NIM) अनुमान के मुताबिक है. डिपॉजिट ग्रोथ बेहतर है.
Morgan Stanley ने ICICI बैंक पर 'ओवरवेट' की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 1275 से बढ़ाकर 1350 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ बढ़कर 18 फीसदी (YoY)/5 फीसदी (QoQ) रही है. दमदार डिपॉजिट ग्रोथ से घरेलू लोन ग्रोथ को मजबूत बनाए रखने में मदद मिली है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
JP Morgan ने ICICI बैंक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1150 रखा है. Jefferies ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलह दी है. टारगेट 1180 से बढ़ाकर 1240 रुपये किया है. Citi ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1100 से बढ़ाकर 1195 किया है. Goldman sachs ने आईसीआईसीआई बैंक का टारगेट 1098 से बढ़ाकर 1175 किया है. खरीदारी की सलाह है. Nomura ने प्राइवेट बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1120 से बढ़ाकर 1190 रुपये किया है.
Motilal Oswal ने 1,150 के टारगेट के साथ ICICI बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. Nuvama ने 1,180 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. Axis Securities ने ICICI Bank पर 1250 का टारगेट रखा है. खरीदारी की सलाह दी है.
ICICI Bank: 35% आ सकता है रिटर्न
ICICI बैंक पर सबसे ज्यादा बुलिश मॉर्गन स्टैनली है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने 1350 का टारगेट दिया है. 21 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 997 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 240 फीसदी से ज्यादा रहा है. यानी, 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 3.4 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. इस साल अबतक शेयर करीब 11 फीसदी और बीते एक साल में 25 फीसदी उछल चुका है.
ICICI बैंक का जून 2023 तिमाही में ऑपरेशनल प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी उछाल के साथ 12595 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 38 फीसदी बढ़कर 18227 करोड़ रुपये हो गई. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.01 फीसदी से बढ़कर 4.78 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट यानी PAT 39.7 फीसदी उछाल के साथ 9648 करोड़ रुपये रहा. ग्रॉस NPA घटकर 2.76 फीसदी रहा जो एक साल पहले 2.81 फीसदी था. नेट एनपीए 0.48 फीसदी पर बरकरार रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:06 PM IST