₹200 के पार जाएगा Zomato, नतीजों के दम पर रेटिंग अपग्रेड; 1 साल में मिला 150% से ज्यादा रिटर्न
Stocks to Buy Zomato: कंसोलिडेटेड आधार पर Zomato को 138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं. बीते एक साल में यह शेयर 150 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Zomato Stocks to Buy
Zomato Stocks to Buy
Stocks to Buy Zomato: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तिमाही नतीजों के बाद सेक्टर और स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) के शेयर में शुक्रवार (9 फरवरी) को अच्छे नतीजों ने जोश भरा और यह 3.5 फीसदी उछल गया. Zomato ने दिसंबर तिमाही सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी को 138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) पर बुलिश हैं. बीते एक साल में यह शेयर 150 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Zomato Share Price Target: 200 के पार जाएगा भाव
उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जोमैटो (Zomato) की रेटिंग Reduce से अपग्रेड कर Buy कर दिया है. साथ ही टारगेट प्राइस 75 से बढ़ाकर 180 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे बेहतर रहे हैं.
जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 190 से बढ़ाकर 205 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे रहे हैं. FY24-26 के लिए एडजस्टेड Ebitda अनुमान 4-10 फीसदी बढ़ाया है.
TRENDING NOW
CLSA ने जोमैटो में खरीदारी के लिए कहा है. टारगेट 168 से बढ़ाकर 181 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एबिटडा और नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा है. फूड डिलिवरी मैक्रो कमजोर रहा लेकिन मार्केट शेयर हासिल किया है. आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. मैनेजमेंट ने नियर टर्म अनुमान को 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया है.
जेपी मॉर्गन ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 170 से बढ़ाकर 175 रुपये किया है. गोल्डमैन सैक्स ने भी जोमैटो पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 160 से बढ़ाकर 170 किया है. HSBC ने भी खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट 150 से बढ़ाकर 163 किया है. मॉर्गन स्टैनली ने 150 के टारगेट के साथ 'ओवरेवट' की राय जोमैटो पर बरकरार रखी है.
Zomato Share Price History
जोमैटो के स्टॉक में बीते एक साल से जोरदार तेजी आई है. स्टॉक का एक साल का रिटर्न 170 फीसदी से ज्यादा रहा है. 6 महीने का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा रहा है. बीते एक महीने में यह शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. शुक्रवार (9 फरवरी 2024) के कारोबारी सेशन में जोमैटो का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक का नया हाई 151.45 बनाया. स्टॉक का 52 वीक लो 49 रुपये है. कारोबार के आखिर में शेयर 149.35 रुपये पर बंद हुआ.
Zomato: कैसे रहे Q3 नतीजे
ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी को 138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. सितंबर तिमाही का मुनाफा 36 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 1948 करोड़ रुपये से बढ़कर 3288 करोड़ रुपये रहा. सितंबर तिमाही का रेवेन्यू 2848 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 124 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले कंपनी को 364 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. सितंबर तिमाही में यह 21 करोड़ रुपये रहा था. EBITDA 51 करोड़ रुपये का रहा जो एक साल पहले 366 करोड़ रुपये का नुकसान था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:39 PM IST