मोटी कमाई करा सकता है ये Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा दांव लगाने का आया वक्त, सीधा 20% का फायदा!
Brokerage on Eicher Motors: ब्रोकरेज फर्म SMIFS लिमिटेड ने ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड का टारगेट बढ़ाया है. साथ ही रेटिंग को भी अपग्रेड किया है. जानिए नया टारगेट.
)
10:50 PM IST
Brokerage on Eicher Motors: ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड पर ब्रोकरेज फर्म SMIFS लिमिटेड बुलिश है. कंपनी ने इस ऑटो स्टॉक की रेटिंग को एक्युमुलेट से अपग्रेड कर BUY (खरीदें) की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट को भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म ने रॉय एनफील्ड के लिए अपने टागेट मल्टीपल को 25X से बढ़ाकर 30X कर दिया है. वहीं, VECV के वैल्यूएशन को 12X को बनाया रखा है. रॉयल एनफील्ड के मार्जिन में कमजोरी के बुरे दौर का खत्म होना और विकास के समर्थन को बढ़ावा देने वाले नए मॉडल के लॉन्च पर आधारित है. आयशर मोटर्स का शेयर पिछले छह महीने में 12.99% और एक साल में 17.37% रिटर्न दे चुका है.
मौजूदा भाव से 20% का अपसाइड टारगेट
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट तैयार करने तक आयशर मोटर्स लिमिटेड का मौजूदा बाजार भाव (CMP) 5451 रुपए है. कंपनी का नया टारगेट प्राइस 6543 रुपए है. यानी वर्तमान भाव से 20 फीसदी ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि पहले ब्रोकरेज ने 5,660 रुपए टागेट प्राइस दिया था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान आयशर मोटर्स का शेयर 0.79 फीसदी या 43 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 5509 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल अब तक आयशर मोटर के शेयर में 12.77% की बढ़त दर्ज की जा चुकी है.
ग्रॉस प्रॉफिट और मार्जिन में दबाव, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ
आयशर मोटर्स ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी किए थे, जो अनुमान से कमजोर थे. इसका मुख्य कारण था कि कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट और मार्जिन दोनों ही घट गए हैं. हालांकि, कुल आय मजबूत वॉल्यूम के कारण 23 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. घरेलू बाजार में वॉल्यूम 22 फीसदी और निर्यात बाजार में 32 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ने भी मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाई है. आने वाली तिमाहियों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है.
कंपनी का फ्यूचर आउट बेहतर, इन सेगमेंट में विस्तार
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आयशर मोटर्स का फ्यूचर आउटलुक भी काफी आशान्वित है. कंपनी एक्सपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे विस्तार और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है. प्रोडक्ट मिक्स को 350cc से अधिक क्षमता वाले मॉडल की ओर ले जाने, स्थिर कमोडिटी कीमतों और बड़े पैमानों पर कोशिश से मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है. कंपनी ने थाईलैंड में नई CKD फैसिलिटी शुरू की है. ब्राजील में कंपनी का दूसरा प्लांट लगभग पूरा होने जा रहा है.
वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान घरेलू वॉल्यूम में लगभग 8.5 फीसदी वॉल्यूम में 25% और कुल वॉल्यूम में लगभग 10% की CAGR का अनुमान है. वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV), मैन्युफैक्चरिंग, कैपिसिटी एक्सपेंसन और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर 12 से 13 अरब रुपए का कैपेक्स आवंटित किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:50 PM IST