ट्रैक्टर कंपनी का शेयर कराएगा तगड़ी कमाई! 12 महीने के लिए नया टारगेट; झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है शामिल
Stocks to Buy: पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट और मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट और मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. उन्होंने शेयर में खरीदारी की राय दी है. राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) का ये शेयर बीते एक साल में करीब 58 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे कंपनी की ग्रोथ अच्छी नजर आ रही है. बुधवार (2 अगस्त) के कारोबारी सेशन में शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
Escorts Kubota: क्या है टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज नुवामा ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 2610 रुपये से बढ़ाक 3,000 रुपये किया है. 1 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 2563 पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि एस्कॉर्ट्स का Q1FY24 EBITDA 62 फीसदी बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गया. हायर प्राइसिंग, बेहतर प्रोडक्ट्स रिस्पांस और कमोडिटी कीमतों में मंदी से एबिटडा को सपोर्ट मिला. ब्रोकरेज ने FY24/25 EPS अनुमान 17%/16% बढ़ाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अगले पांच साल में कंपनी की रफ्तार से दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी. FY23-25E के दौरान revenue/earnings CAGR 25%/54% दिखाई दे रहा है.
एमके (Emkay) ने Escorts Kubota पर खरीदारी सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2420 से बढ़ाकर 3020 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सभी फ्रंट पर कंपनी की परफॉर्मेंस मजबूत रही है. आगे का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. 2 अगस्त 2023 को शेयर ने ट्रेडिंग सेशन में 2,676.25 पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
Escorts Kubota: कैसे रहे नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एस्कॉर्ट्स कुबोटा का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 91 फीसदी उछलकर 282.8 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 147.5 करोड़ रुपये था. Q1FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 15.5 फीसदी उछलकर 2,327.7 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2,014.9 करोड़ रुपये था. कंपनी का पहली तिमाही में EBITDA 62.6 फीसदी बढ़कर 326.9 करोड़ रुपये हो गया.
Escorts Kubota राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर है. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में होल्डिंग 0.2% फीसदी बढ़कर 1.6 फीसदी कर ली है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:44 PM IST