1 महीने में 30% चढ़ चुका है ये SmallCap Stock, आगे दे सकता है 64% तक का तगड़ा रिटर्न
Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म JM Financials ने Baazar Style Retail पर खरीदारी की राय दी है. शेयर अभी 243 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, इसपर 400 रुपये का टारगेट प्राइस है, जोकि मौजूदा भाव से 64% ऊपर का लक्ष्य है.
)
Stocks to BUY: स्पेशलिटी रिटेल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Baazar Style Retail कुछ महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. अब ब्रोकरेज ने इसपर बड़े टारगेट प्राइस के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 1817 करोड़ के मार्केट कैप के साथ Baazar Style Retail एक SmallCap Stock है, लेकिन पिछले 1 महीने में जब बाजार में तेज उतार-चढ़ाव और करेक्शन का डर रहा है, उस बीच इसने अच्छी तेजी दिखाई है. शेयर पिछले 1 महीने में 30% चढ़ चुका है और ब्रोकरेज के लिहाज से इसमें अभी और 64% की तेजी आ सकती है.Baazar Style Retail एक प्रमुख वैल्यू फैशन रिटेलर है, जो मुख्य रूप से पूर्वी भआरत के राज्यों में काम करती है.
JM Financials ने दी खरीदारी की राय
ब्रोकरेज फर्म JM Financials ने Baazar Style Retail पर खरीदारी की राय दी है. शेयर अभी 243 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, इसपर 400 रुपये का टारगेट प्राइस है, जोकि मौजूदा भाव से 64% ऊपर का लक्ष्य है.
बुलिश क्यों है ब्रोकरेज?
JM Financial का कहना है कि Baazar Style Retail ने हाल ही के सालों में तेज़ी से विस्तार किया है और 170 शहरों में 199 स्टोर्स खोलकर अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है. भारत में वैल्यू अपैरल (किफायती परिधान) बाजार वर्तमान में ₹3.7 लाख करोड़ का है, जिसमें से संगठित बाजार की हिस्सेदारी ₹1.3 लाख करोड़ है. FY24-27 के दौरान यह बाजार 17% CAGR की दर से बढ़कर ₹2.1 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. पूर्वी भारत में इसकी ग्रोथ दर 15% रहने की संभावना है, जिससे Baazar Style Retail को बड़ा फायदा हो सकता है.
क्या है Baazar Style Retail की ग्रोथ स्ट्रैटेजी?
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
ब्रोकरेज का कहना है कि Baazar Style Retail अपने ग्राहकों की पसंद को समझकर प्रोडक्ट असॉर्टमेंट को कस्टमाइज़ करता है. 68% से अधिक कस्टमर्स रिटर्न होते हैं. बेहतर स्टोर डिज़ाइन और मजबूत सप्लाई चेन इनकी स्ट्रेंथ है. कंपनी डिजिटल मार्केटिंग और टार्गेटेड प्रमोशन से नए ग्राहकों तक पहुंच बनाती है. ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए स्टोर ऑपरेशन को ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है.
Baazar Style Retail ने 162 स्टोर्स (FY24) से FY27 तक 145 नए स्टोर्स जोड़ने की योजना बनाई है. कंपनी का लक्ष्य 265 नए स्टोर्स खोलना है, जिससे इसकी मार्केट पेनिट्रेशन और बढ़ेगी. खासकर टियर-2, 3 और 4 शहरों में विस्तार के बड़े मौके हैं. फाइनेंशियल्स की बात करें तो कंपनी 30% की सालाना ग्रोथ (FY24-27), EBITDA ग्रोथ 36% CAGR, RoE FY24 के 14% से बढ़कर FY27 में 22% हो सकता है. कंपनी के सामने कुछ चुनौतियां होंगी, जैसे कि कंपनी की अपैरल बिक्री पर ज्यादा निर्भरता है. दूसरे वैल्यू फैशन ब्रांड्स से कॉम्पटिशन बढ़ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:27 PM IST