
Stocks to BUY: बाजार में थोड़े उतार-चढ़ाव के बीच ट्रेडर्स की नजर आज अनिल सिंघवी की खास स्टॉक सिफारिशों पर है. आज के लिए उनकी लिस्ट में तीन मजबूत नाम शामिल हैं, Saatvik Green Energy, Indian Hotels, और Aurobindo Pharma. सबसे ज्यादा फोकस Saatvik Green Energy पर है, जिसने अपने पहले तिमाही नतीजों में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है और कंपनी को हाल ही में मिले बड़े ऑर्डर्स ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है. कल ऑर्डर के दम पर शेयर 10% उछला भी था. खास बात है कि अभी कंपनी 26 सितंबर को ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.
नवीन ऊर्जा क्षेत्र की यह नई लिस्टेड कंपनी अपने पहले नतीजों के बाद बाजार की सुर्खियों में है. Saatvik Green Energy ने जून तिमाही के लिए शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के ₹21.3 करोड़ से बढ़कर ₹119 करोड़ हो गया है. वहीं, कंसॉलिडेटेड आय भी ₹246 करोड़ से बढ़कर ₹916 करोड़ पर पहुंच गई.
कंपनी का EBITDA लगभग ₹32.5 करोड़ से बढ़कर ₹177 करोड़ हो गया है, जबकि मार्जिन में भी सुधार हुआ है, यह 13.2% से बढ़कर 19.3% तक पहुंच गया है. यानी कंपनी ने हर पैमाने पर मजबूत ग्रोथ दिखाई है- मुनाफा, रेवेन्यू, मार्जिन और ऑर्डर बुक. सभी दिशाओं में तेजी का संकेत मिल रहा है.
Saatvik Green Energy ने बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे ₹488 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जो सोलर PV मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए है. यह ऑर्डर बड़ी Independent Power Producers (IPP) और EPC कंपनियों से मिला है.
इसके अलावा कंपनी को एक और ₹219.62 करोड़ का ऑर्डर तीन प्रमुख IPP और EPC खिलाड़ियों से मिला है. दोनों ऑर्डर्स को वित्त वर्ष 2026 (FY26) में पूरा किया जाएगा. इन ऑर्डर्स से कंपनी की भविष्य की रेवेन्यू ग्रोथ और ऑर्डर बुक दोनों मजबूत होने की उम्मीद है.
Saatvik Green Energy सोलर PV मॉड्यूल्स के निर्माण में अग्रणी है. कंपनी न केवल मॉड्यूल्स बनाती है बल्कि EPC और O&M सर्विसेज भी प्रदान करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Mono PERC और N-TopCon सोलर मॉड्यूल्स शामिल हैं, जो रेसिडेंशियल, कमर्शियल और यूटिलिटी-स्केल प्रोजेक्ट्स में उपयोग किए जाते हैं.
मार्च 2025 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 3.8 GW तक पहुंच जाएगी और विस्तार की दिशा में कंपनी तेजी से काम कर रही है. सौर ऊर्जा क्षेत्र में सरकार के समर्थन और घरेलू मांग में तेजी को देखते हुए Saatvik Green आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है.
मजबूत नतीजों और बड़े ऑर्डर बुक की खबरों के चलते कल कंपनी का शेयर 10% की तेजी के साथ बंद हुआ. अब तकनीकी चार्ट पर भी शेयर मजबूत दिख रहा है. अनिल सिंघवी की राय है कि 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ इसमें 510, 517 और 525 रुपए तक के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है.
होटल सेक्टर में तेजी की उम्मीद के बीच अनिल सिंघवी की दूसरी पसंद Indian Hotels है. होटल और ट्रैवल डिमांड में रिकवरी से इस सेक्टर में ट्रेडिंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं.
फार्मा शेयरों में भी रिकवरी के संकेत हैं. हेल्थकेयर डिमांड और दवा निर्यात में सुधार से यह स्टॉक मजबूत दिख रहा है.
आखिरी में,
आज के सत्र में फोकस साफ तौर पर Saatvik Green Energy पर है, जिसने शानदार तिमाही नतीजों और बड़े ऑर्डर्स के दम पर निवेशकों का भरोसा जीता है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत में इस स्टॉक में नई तेजी के संकेत हैं, जबकि होटल और फार्मा शेयरों में भी रिकवरी की लहर दिख रही है. अनिल सिंघवी की सलाह के मुताबिक, शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए ये तीनों स्टॉक्स आज की ट्रेडिंग में अहम भूमिका निभा सकते हैं.