कमजोर बाजार में भी इस Stock पर सुपर बुलिश अनिल सिंघवी, नोट करें इंट्राडे टारगेट
Stocks to BUY: अनिल सिंघवी ने आज के "Stocks of the Day" में Lupin के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह दी है. कंपनी ने Q3FY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.
)
Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के "Stocks of the Day" में Lupin के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह दी है. कंपनी ने Q3FY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे यह निवेशकों के लिए इंट्राडे में अच्छा दांव बन सकता है.
BUY Lupin Futures?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Lupin के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय दी है. स्टॉप लॉस ₹2050 पर लगाएं और टारगेट ₹2150, ₹2170, ₹2210 पर रहेगा. उन्होंने कहा कि Lupin ने Q3FY25 में शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी ने सभी पैमानों पर अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है. बीते पांच तिमाहियों से लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही Lupin ने इस बार भी शानदार ग्रोथ दिखाई है.
उन्होंने कहा कि Lupin के शानदार नतीजे और मजबूत आउटलुक के चलते यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन दांव बन सकता है. यह फार्मा सेक्टर में Cipla के बाद सबसे अच्छा निवेश विकल्प है. अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में मजबूती है और नए लॉन्च से कंपनी का आउटलुक और बेहतर हो रहा है. यह फार्मा सेक्टर में मजबूत निवेश का मौका हो सकता है.
क्यों करें Lupin में निवेश?
TRENDING NOW

अपनी पत्नी को दे रहे हैं Cash तो भी मिल सकता है Income Tax Notice! नहीं जानते ये नियम तो जरूर पढ़ें- नहीं तो...

Gold पर कितना मिल सकता है लोन, कर्ज लेने के बाद अगर सस्ता हो जाए सोना तो उधारकर्ता पर क्या होगा असर?

DA Hike: 2 या 3%- कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? 78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा! केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा झटका

क्या OLA Electric की कंपनी होने जा रही दिवालिया? खबर आते ही ₹50 के नीचे फिसला शेयर का भाव, ये है पूरा मामला
कंपनी के अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में मजबूत प्रदर्शन
30% ग्रोथ और 30 PE पर यह निवेश के लिए आकर्षक
Cipla के बाद फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प
बड़े लॉन्च से कंपनी का आउटलुक और मजबूत
Q3FY25 के नतीजे (Consolidated YoY)
राजस्व (Revenue): ₹5767.7 करोड़ 📈 11% बढ़त (Est: ₹5700 करोड़)
EBITDA: ₹1365.7 करोड़ 📈 34% बढ़त (Est: ₹1275 करोड़)
EBITDA मार्जिन: 23.68% (Est: 22.4%)
शुद्ध लाभ (PAT): ₹855.5 करोड़ 📈 40% बढ़त (Est: ₹775 करोड़)
Lupin के मैनेजमेंट ने लिए बड़े फैसले
CEO पद पर विनिता गुप्ता की फिर से नियुक्ति: कंपनी ने Ms. Vinita Gupta को फिर से CEO पद पर नियुक्त किया है, जो Lupin के नेतृत्व को और अधिक स्थिरता देगा.
ओवर द काउंटर (OTC) बिजनेस को अलग करने की योजना: बोर्ड ने OTC बिजनेस को एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी "Lupin Life Consumer Healthcare Ltd." में ट्रांसफर करने को मंजूरी दी. इस ट्रांसफर से कंपनी को 550-650 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
09:05 AM IST