मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुने 2 शेयर, कहा- दमदार नतीजों का दिखेगा असर; जानें TGT-SL
Stock Of The Day: फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते हलचल है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत निगेटिव है.
Stock Of The Day: फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते हलचल है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत निगेटिव है, लेकिन घरेलू संकेत बेहतर नजर आ रहे. नतीजों वाले सीजन में इस वीकेंड आए ज्यादातर नतीजे अच्छे रहे. इसमें ICICI Bank के शेयर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स के लिए आज 2 स्टॉक्स में खरीदारी की राय है.
कैश मार्केट में ये शेयर खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Credit Access के शेयरों को खरीदने की राय है. शेयर शुक्रवार को 1389 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1375 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर ऊपर में 1410, 1430 और 1445 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि शानदार नतीजों के दम पर शेयर में 3-5% की तेजी देखने को मिल सकती है.
मार्केट गुरु ने कहा कि सितंबर तिमाही में Credit Access का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहा. RoA 5.6% और RoE 25% के साथ दमदार आंकड़े हैं, जोकि इंडस्ट्री लेवल पर सबसे अच्छे आंकड़ों में शामिल हैं. अगले 6 महीने के लिए मैनेजमेंट का गाइडेंस और आत्मविश्वास काफी मजबूत है. ऐसे में शेयर खरीदने की राय है.
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने दूसरा शेयर वायदा बाजार से चुना है. उन्होंने कहा कि ICICI Bank अगर ज्यादा गैप से ना खुले तो शेयर में खरीदारी की राय रहेगी. इसके फ्यूचर्स को 918 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 941, 949 और 955 रुपए का अपसाइड टारगेट होगा. ICICI बैंक ने सितंबर तिमाही में सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजे जारी किए हैं. RoA ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. RoE 9 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है. असेट क्लालिटी 9 साल में सबसे बेहतर रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:55 AM IST