नतीजों के बाद JK Tyre और GCPL में बनेगा पैसा? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दी सटीक सलाह
Stock Of The Day: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें नतीजों वाले शेयर जोरदार एक्शन में हैं.
Stock Of The Day: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें नतीजों वाले शेयर जोरदार एक्शन में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए ऐसे ही 2 शेयरों को पिक किया है, जोकि इंट्राडे में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. उन्होंने नतीजों वाले शेयर गोदरेज कंज्युमर और जेके टायर में खरीदारी की राय दी है.
GCPL में करें खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Godrej Consumer Fut को खरीदें. इसे 962 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर इंट्राडे में 988, 999 और 1010 रुपए का लेवल टच कर सकता है. कंपनी FMCG सेक्टर में सबसे दमदार नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में मार्जिन के आंकड़े बेहद दमदार हैं. मैनेजमेंट ने भी फ्यूचर ग्रोथ पर भरोसा जताया है.
Stock of The Day में आज #AnilSinghvi ने दी 2 शेयरों में खरीदारी की राय!
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 2, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #ZeeBusiness #MarketStrategy #JKTyre #GodrejConsumer @AnilSinghvi_#WhatsAppChannel : https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/NUg5GAAv3e
टायर स्टॉक से बढ़ेगा रिटर्न
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से JK Tyre का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि टायर स्टॉक को 303 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 314, 318 और 321 का लेवल टच कर सकता है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में हर पैमाने पर दमदार नतीजे जारी किए हैं. कुल कर्ज में भी 500 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई.
09:44 AM IST