Anil Singhvi के शेयर: आज कमाई वाले 3 Stocks- 2 खरीदो, 1 बेचो!
Stocks to buy and sell: अनिल सिंघवी ने PI Industries और GE Shipping को खरीदने की, जबकि NMDC को बेचने की सलाह दी है. ग्लोबल हालात का असर शिपिंग और आयरन ओर सेक्टर पर साफ दिख रहा है.
)
09:14 AM IST
Stocks to buy and sell: सोमवार (16 जून) को बाजार में मिले-जुले संकेतों के बीच आज के कारोबार के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने तीन स्टॉक्स पर अपना एनालिसिस दिया है और इनमें से दो खरीदने और एक बेचने की सलाह दी है. उनकी रणनीति ग्लोबल हालात और सेक्टोरल ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. आप नीचे इन शेयरों के टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस और ट्रिगर्स चेक कर सकते हैं.
Buy PI Ind Futures:
अनिल सिंघवी मानते हैं कि एग्रो-केमिकल सेक्टर इस वक्त मज़बूत अपट्रेंड में है और PI Industries एक लीडिंग स्टॉक के तौर पर उभर रहा है. उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी है कि वे PI Industries Futures को 3950 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, और इसके टारगेट 4025, 4075 और 4150 रुपये हो सकते हैं. इस सिफारिश को मज़बूती मिलती है Morgan Stanley की रिपोर्ट से, जिसमें स्टॉक की रेटिंग को Equalweight से Overweight किया गया है और टारगेट प्राइस को 3524 से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है.
Buy GE Shipping:
दूसरा स्टॉक है Great Eastern Shipping (GE Shipping). अनिल सिंघवी का कहना है कि मौजूदा युद्ध जैसी स्थिति के कारण इंटरनेशनल शिपिंग फ्रेट रेट्स काफी बढ़ गए हैं, जिससे इस सेक्टर को सीधा फायदा हो सकता है. उन्होंने GE Shipping Futures को खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस 970 और टारगेट्स 1005, 1015 और 1040 रुपये बताए हैं. शिपिंग सेक्टर की मजबूती से इस स्टॉक में तेज़ी की उम्मीद जताई जा रही है.
Sell NMDC Futures:
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
अब बात करते हैं बिकवाली की सलाह यानी NMDC की. सिंघवी ने साफ कहा है कि इंटरनेशनल स्तर पर चल रही जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर आयरन ओर एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है, जिससे NMDC जैसी कंपनियों पर दबाव आ सकता है. उन्होंने NMDC Futures को बेचने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस 72 और टारगेट 69.5 व 68 रुपये रखा है. Citi ने भी अपनी रिपोर्ट में NMDC को "Sell" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 58 से बढ़ाकर 60 रुपये किया है. उनका मानना है कि भारत में स्टील इम्पोर्ट बढ़ रहा है, जिससे घरेलू स्टील प्राइस पर दबाव आ सकता है, और इसका सीधा असर NMDC पर पड़ेगा.
09:14 AM IST