कच्चा तेल $70 पर पहुंचा: क्या खरीदें, क्या बेचें? Oil&Gas PSU Stocks पर Anil Singhvi ने दी Call
Stocks to Buy-Sell: तेल $70 पर पहुंच चुका है, जो भारत जैसे आयातक देशों के लिए एक निगेटिव संकेत है. खासकर तेल मार्केटिंग कंपनियों की मार्जिन पर इसका सीधा असर पड़ सकता है.
)
09:11 AM IST
Stocks to Buy-Sell: मिडिल ईस्ट में तनाव की आशंका और ईरान-अमेरिका टकराव के बीच कच्चा तेल दो महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें $70 प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रही हैं, जो बाजार और निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत है. इस स्थिति ने ऑयल एंड गैस शेयरों में हलचल पैदा कर दी है, और अब सवाल है कि ऐसे माहौल में किन स्टॉक्स में खरीदारी करनी चाहिए और किनसे दूरी बनानी चाहिए.
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव ने वैश्विक स्तर पर अस्थिरता बढ़ा दी है. अमेरिका घरेलू स्तर पर कई मोर्चों जैसे दंगे, टैरिफ वॉर और आर्थिक अनिश्चितताओं से जूझ रहा है. ऐसे में कमजोर अमेरिकी नेतृत्व का फायदा उठाते हुए ईरान भी अब खुलकर चुनौती दे रहा है. इसका सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ा है. तेल $70 पर पहुंच चुका है, जो भारत जैसे आयातक देशों के लिए एक निगेटिव संकेत है. खासकर तेल मार्केटिंग कंपनियों की मार्जिन पर इसका सीधा असर पड़ सकता है.
कच्चे तेल की यह तेजी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए दबाव का कारण बन सकती है, लेकिन प्रोडक्शन कंपनियों जैसे ONGC और Oil India के लिए यह पॉजिटिव है. इसके आधार पर अनिल सिंघवी ने कुछ खास स्टॉक्स पर सिफारिशें दी हैं.
क्या खरीदें?
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम की जिस सोसाइटी में घर खरीदना हर अमीर का सपना, वहां दीपेंद्र गोयल ने ₹52 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट
)
अब SIP और SIF हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'शहंशाह' है PMS, इन्वेस्टमेंट का ये धांसू ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे आपके होश
)
वित्त मंत्री ने 10 दिन बताया, ITR पोर्टल पर 4-5 हफ्ते लिखा है, क्या है सही? जानें कितने दिन में आता है Refund
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
सोमवार को बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में करनी है खरीदारी; ब्रोकरेज सुपर बुलिश, बंपर कमाई के लिए नोट करें टारगेट
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
PSU बैंकों से जुड़ी बड़ी खबर! देश में बड़े बैंक बनाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार, बढ़ा सकती है FDI लिमिट
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
पोर्टफोलियो चमकाएंगे ये 2 Power PSU Stocks, मॉर्गन स्टैनली ने की कवरेज की शुरुआत और दिया बड़ा टारगेट
)
सालभर से रिवर्स गियर में है ये Railway Stock, फिर भी मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, हाथ लगा ₹213 करोड़ का प्रोजेक्ट
)
20 साल बाद 1 करोड़ जोड़ भी लिए तो कोई तीर नहीं मारा, जानिए 20, 25 या 30 साल में कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की कीमत?
ONGC Futures:
ONGC को मौजूदा स्तरों पर खरीदने की सलाह दी गई है. स्टॉपलॉस ₹244 और टारगेट ₹251, ₹254, ₹258 का रहेगा. कच्चे तेल के $70 पर होने से कंपनी के मुनाफे को सपोर्ट मिलेगा.
Oil India Futures:
Oil India के फ्यूचर्स में भी खरीदारी की सलाह है. यह स्टॉक पिछले सत्र में 6% तक भागा था. स्टॉपलॉस ₹455 पर रखें. टारगेट ₹471, ₹475, ₹480 पर रहेगा. कच्चे तेल की ऊंची कीमतें इन कंपनियों के लिए मुनाफा बढ़ाने वाला फैक्टर होंगी.
GAIL Futures:
गैस कंपनियों में मजबूती की उम्मीद के साथ GAIL को भी खरीदने की सलाह दी गई है. स्टॉपलॉस ₹197 पर रहेगा और टारगेट प्राइस ₹203, ₹205, ₹209 पर रहेगा. गैस डिमांड और अंतरराष्ट्रीय सप्लाई ट्रेंड्स GAIL के फेवर में हैं.
क्या बेचें?
BPCL Futures
कच्चे तेल की ऊंची कीमतें BPCL जैसे रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनियों के लिए मार्जिन प्रेशर ला सकती हैं. स्टॉपलॉस ₹341 पर लगाएं और टारगेट ₹328, ₹323, ₹320 पर लेकर चलें.
HPCL Futures:
HPCL में भी कमजोरी का अनुमान जताया गया है. स्टॉपलॉस ₹425 पर लगाकर ₹410, ₹407, ₹401 का टारगेट देखें. तेल की ऊंची कीमतों से इन कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जिससे मुनाफे पर असर पड़ेगा.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जहां एक ओर प्रोडक्शन कंपनियों के लिए राहत हैं, वहीं दूसरी ओर तेल मार्केटिंग कंपनियों के लिए दबाव का कारण बन रही हैं. ऐसे में निवेशकों को अनिल सिंहवी की रणनीति के मुताबिक, ONGC, Oil India और GAIL में खरीदारी और BPCL, HPCL में मुनाफावसूली या शॉर्ट पोजीशन लेने पर ध्यान देना चाहिए.
09:11 AM IST