47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी लिमिटेड ने बसंल वायर के शेयर में अपनी कवरेज की शुरुआत कर दी है. साथ ही सालभर के लिए 47 फीसदी का अपसाइड टारगेट दिया है.
)
11:34 PM IST
Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज कंपनी आनंद राठी लिमिटेड ने स्टील वायर बनाने वाली कंपनी बंसल वायर पर अपनी कवरेज की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने इस शेयर को खरीदने यानी BUY की रेटिंग दी है. साथ ही 47 फीसदी का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक स्टॉक वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित इनकम के 24 गुना पर कारोबार कर रहा है. बंसल वायर का शेयर इस साल 17.24 फीसदी तक और पिछले छह महीने में 12.75% तक टूट चुका है. सालभर में शेयर ने 9.32% रिटर्न दिया है.
550 रुपए का टारगेट प्राइस
आनंद राठी लिमिटेड ने बंसल वायर पर सालभर के लिए 550 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. रिपोर्ट तैयार होने तक कंपनी के शेयर का भाव 375 रुपए (CMP) था. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का शेयर आकर्षक वैल्यूएशन में उपलब्ध है. टारगेट प्राइस वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित इनकम के 35 गुना पर आधारित है. कंपनी का कॉस्ट प्लस मॉडल कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के जोखिम को हल्का करता है और 6-8% का स्थिर मार्जिन है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में शेयर का भाव 383 रुपए था.
2.5 गुना तक बढ़ सकती है प्रोडक्शन क्षमता
आनंद राठी के मुताबिक बंसल वायर्स देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्टील वायर कंपनी है. कंपनी अपनी प्रोडक्शन क्षमता को वित्त वर्ष 2026 के पहले छह महीने तक लगभग 2.5 गुना बढ़ाकर 0.679 मिलियन टन करने की योजना है. इस विस्तार के बाद कंपनी टाटा स्टील को पीछे छोड़ देगी और देश की सबसे बड़ी स्टील वायर निर्माता बन सकती है. साथ ही कंपनी ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों के लिए हाई मार्जिन वाले स्पेशलिटी वायर के प्रोडक्शन में कदम रख रही है.
25 फीसदी तक बढ़ सकता है रेवेन्यू
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
ब्रोकरेज के मुताबिक नए प्रोडक्ट्स से कंपनी का कामकाजी मुनाफा सामान्य उत्पादों की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा है. ब्रोकरेज के मुताबिक इस सभी कारणों से कंपनी का वित्त वर्ष 2025 से 2027 की बीच रेवेन्यू 25 फीसदी और कामकाजी मुनाफा 26 फीसदी से ज्यादा की दर से बढ़ेगा. कंपनी के पास तीन हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स का एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है, जिसे वह पांच हजार से ज्यादा ग्राहकों को बेचती है. हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और नए प्लांट्स के विस्तार में देरी जैसे कुछ जोखिम भी है.
11:34 PM IST