₹100 से सस्ते इस Small Cap स्टॉक से आएगा 61% रिटर्न! BUY की सलाह, 1 साल में 65% मिला मुनाफा
Stocks to buy: पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Aantique Stock Broking) ने कवरेज की शुरुआत की है.
Stocks to buy: फर्टिलाइजर सेक्टर के स्माल कैप स्टॉक पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Aantique Stock Broking) ने कवरेज की शुरुआत की है. कंपनी ने हाल ही में कैपेसिटी एक्सपेंशन और नए अधिग्रहण किए हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी में प्रोडक्ट मिक्स सुधार देखने को मिला है. ऐसे में स्टॉक री-रेटिंग के लिए तैयार है. एंटिक ब्रोकिंग ने शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. शुक्रवार (23 जून) के कारोबार में पारादीप फॉस्फेट्स के स्टॉक्स में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट रही.
Paradeep Phosphates: 61% उछल सकता है शेयर
एंटिग स्टॉक ब्रोकिंग ने पारादीप फॉस्फेट पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है. 23 जून 2023 को शेयर का भाव 62.02 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 61 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 65 फीसदी उछल चुका है. यह शेयर S&P BSE SmallCap में है. BSE पर शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 5,050 करोड़ रुपये रहा.
Paradeep Phosphates: क्या है ब्रोकरेज की राय
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि पारादीप फॉस्फेट प्राइवेट सेक्टर में भारत की दूसरी सबसे बड़ी फॉस्फेट फर्टिलाइजर कंपनी है. एक्सपेंशन के बाद कंपनी की फर्टिलाइजर क्षमता 1.2 MMT से बढ़कर 1.8 MMT हो गया है. वहीं, ZACL के गोवा प्लांट के अधिग्रहण के बाद पारादीप फॉस्फेट न केवल मार्केट शेयर हासिल करने के लिए तैयार है, बल्कि प्रॉफिटैबिलिटी प्लेटफॉर्म के रूप में बदलने को तैयार है. कंपनी का कहना है कि दूर-दराज क्षेत्रों तक कंपनी की पहुंच, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और कैपेसिटी का इस्तेमाल करने की स्ट्रैटजी से प्रॉफिटैबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी की प्रमोटर ओसीपी ग्रुप के अपने संबंधों के चलते मोरक्को से रॉ मैटीरियल्स की सप्लाई बनी हुई है. इससे कॉम्पिटिशन में कंपनी को फायदा हो रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का मानना है कि फॉस्फेट फर्टिलाइजर मार्केट में कंपनी के पास एक मजबूत बिजनेस मॉडल है. इसे दूर-दराज तक पहुंच औ वॉल्यूम ग्रोथ विजिबिलिटी का फायदा होगा. इसलिए यह सेक्टर का टॉप पिक बना है. ब्रोकरेज ने अनुमान जताया कि FY23-25E के दौरान volume/ EBITDA/ PAT की 22%/ 30%/ 49% CAGR रह सकती है. 100 रुपये के टारगेट प्राइस और खरीदारी की सलाह के साथ इस पर कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट FY25E EPS का 12x पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST