2023 में मुनाफे से भरेगा आपका अकाउंट! ब्रोकरेज की ये टॉप पिक देगा तगड़ा रिटर्न- नोट कर लीजिए TGT
Stocks to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी KNR Constructions के शेयर पर दांव लगाना चाहिए. क्योंकि कंपनी के पास तगड़ा ऑर्डर पाइपलाइन है. ऐसे में शेयर मौजूदा स्तर से तगड़ी उड़ान भर सकता है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में लौटी तेजी से निवेशकों के चहरे पर मुस्कान लौट आई है. क्योंकि इससे पहले हफ्ते में कोरोना की चिंता से बाजार में बिकवाली देखने को मिली. बाजार की तेजी में अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2023 के लिए दमदार पिक पर दांव लगाने की सलाह दी है. शेयर में इन्वेस्टमेंट से करीब 25% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
KNR Constructions पर ₹310 का टारगेट
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी KNR Constructions के शेयर पर दांव लगाना चाहिए. क्योंकि कंपनी के पास तगड़ा ऑर्डर पाइपलाइन है. ऐसे में शेयर मौजूदा स्तर से तगड़ी उड़ान भर सकता है. शेयर पर 310 रुपए का टारगेट है. शुक्रवार को शेयर 256 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
कंपनी के पास तगड़ा ऑर्डर पाइपलाइन
KNR Constructions के पास रोड सेगमेंट में टेंडर पाइपलाइन 114400 करोड़ रुपए का है, जो कि 4100 किमी का प्रोजेक्ट है. इस लिहाज से कंपनी का ग्रोथ FY24 तक तगड़ा रहने वाला है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डरबुक 8000 करोड़ रुपए का है. FY23 तक 3000-4000 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त करने का टारगेट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्लाइंट लिस्ट में NHAI, केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट शामिल
सितंबर तिमाही तक कंपनी का कुल ऑर्डरबुक 8040 करोड़ रुपए का रहा. इसमें EPC रोड और HAM प्रोजेक्ट की हिस्सेदारी 74% है. अन्य में इरिगेशन प्रोजेक्ट शामिल है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में केंद्र सरकार, NHAI और राज्य सरकार के PW डिपार्टमेंट शामिल है. इसके अलावा कंपनी का फोकस रेलवे प्रोजेक्ट्स और मेट्रो रेलवे प्रोजेक्ट्स पर है.
04:00 PM IST