इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! पोर्टफोलियो में रखें एक्सपर्ट्स के दमदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (anil singhvi) के साथ पैनल पर एक्सपर्ट्स ने कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दिए गए हैं.
Stocks Of The Day: इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स ने खरीदारी करने के लिए दमदार स्टॉक्स को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट्स में कुणाल सरावगी, सिद्धार्थ सेडानी, सच्चितानंद उत्तेकर जैसे एक्सपर्ट्स शामिल हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (anil singhvi) के साथ पैनल पर एक्सपर्ट्स ने कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दिए गए हैं. हालांकि कुछ शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से चुने गए हैं. रिटेल इन्वेस्टर अगर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई!
1. कुणाल सरावगी की राय
Bandhan Bank Fut - Buy
TRENDING NOW
Target - 214/220
Stop Loss - 204
2. सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
Hindalco - Buy
Target - 690/850
Stop Loss - NA
3. सच्चितानंद उत्तेकर ने चुने ये शेयर
IDFC Bank Fut - Buy
Target - 98
Stop Loss - 82
AB Fashion Fut - Sell
Target - 305
Stop Loss - 326
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:12 AM IST