इंट्राडे में झमाझम बरसेगा मुनाफा! एक्सपर्ट की राय में तुरंत खरीदें ये 4 शेयर, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
मार्केट एक्सपर्ट की राय में इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी गई है. यहां जानिए कि अगर इन शेयरों को खरीदना है तो कितना स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. मजबूती के साथ खुलने के बाद भी शेयर बाजार में पैसा कमाने का मौका है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से इन शेयरों पर खरीदारी करने की सलाह है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी गई है. यहां जानिए कि अगर इन शेयरों को खरीदना है तो कितना स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल ने चुने ये शेयर
JSW Steel - Buy
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
Target Price - 974
Stop Loss - 935
Manking Pharma - Buy
Target Price - 2517
Stop Loss - 2375
2. सच्चितानंद उत्तेकर की राय
Balkrishna Ind Fut - Buy
Target Price - 3160/3280
Stop Loss - 3052
3. सुमीत बगडिया का फेवरेट शेयर
Titan - Buy
Target Price - 3825/3850
Stop Loss - 3740
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:29 AM IST