12 शेयर जो पोर्टफोलियो में लगाएंगे चार चांद; एक्सपर्ट के बताए टारगेट के साथ तुरंत करें खरीदारी
इन शेयरों में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी चुना है. हालांकि ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से ही खरीदने के लिए चुने गए हैं. इनमें से एक शेयर ऐसा है, जो वायदा बाजार से है और जिसपर एक्सपर्ट ने बिक्री की राय दी है.
इंट्राडे में खूब पैसा कमाना है तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा लें. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी चुना है. हालांकि ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से ही खरीदने के लिए चुने गए हैं. इनमें से एक शेयर ऐसा है, जो वायदा बाजार से है और जिसपर एक्सपर्ट ने बिक्री की राय दी है.
इंट्राडे में बनेगा खूब पैसा
1. राकेश बंसल की पसंद
Godrej Properties Fut - Sell
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 2685
Stop Loss - 2930
2. कुणाल सरावगी की सलाह
ITC - Buy
Target - 520/525
Stop Loss - 507
3. विकास सेठी इन शेयरों पर बुलिश
Tata Steel - Buy
Target - 156
Stop Loss - 145
Wipro - Buy
Target - 525
Stop Loss - 510
GE T&D India - Buy
Target - 1825
Stop Loss - 1695
4. विश्वेश चौहान ने कहां दी खरीदारी की राय
Havells India - Buy
Target - 2000/2100
Stop Loss - 1926
Gujarat Fluoro - Buy
Target - 4130/4500
Stop Loss - 3650
5. सुमीत बगडिया की दमदार पिक
Berger Paints - Buy
Target - 640/650
Stop Loss - 600
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:28 AM IST