RBI Policy, Q2 बिजनेस अपडेट और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में रहेगा एक्शन, तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
बाजार पर ग्लोबल संकेतों और RBI Policy का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट और खबरों के दम पर भी चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर ग्लोबल संकेतों और RBI Policy का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट और खबरों के दम पर भी चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इंट्राडे में मजबूत प्रॉफिट के लिए ऐसे शेयरों की लिस्ट बना लें. इन शेयरों में SBI, Vedanta, Hindalco समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
RBI Policy at 10 am
Post Policy Press Conference at 12pm
Q1FY24 Results:
Cash- Jupiter Lifeline Hospitals
TRENDING NOW
IDFC First Bank-बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Walchandnagar Industries- बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Rishabh Instruments- 50% IPO anchor Lock-in ending (30 Days)
Cholamandalam Investment and Finance-1.69 crore shares issued to QIBs to be listed
Power Finance Corporation- 66cr Bonus shares to be Listed
Som Distilleries- 2.50 lakh shares issued to Non promoters to be listed
PB Fintech (CMP-767.65)
आज ब्लॉक डील संभव
सॉफ्ट बैंक ब्लॉक डील के जरिए 2.54% हिस्सा बेच सकता है
752-767 रुपए के भाव पर 1.14 करोड़ शेयर्स बेच सकता है
0-2% डिस्काउंट पर हो सकती है डील
डील साइज - 875 करोड़
सॉफ्टबैंक की कंपनी में फिलहाल हिस्सेदारी 4.39%
Bajaj Finance
बोर्ड बैठक में 10,000 Cr जुटाने को मंजूरी मिली
QIP के जरिए 8800 Cr जुटाएगी
बजाज फिनसर्व को15.50 Lk कनवर्टिबल वारंट्स जारी कर 1200 Cr जुटाएगी
वारंट कन्वर्जन के बाद बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी 52.45% से बढ़कर 52.57% होगी
SBI
SBI चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया
दिनेश खारा का कार्यकाल 7 अक्टूबर को खत्म हो रहा था
MD अश्विनी तिवारी का कार्यकाल भी 2 साल बढ़ा
InterGlobe Aviation
त्योहारी सीजन में हवाई यात्रियों के लिए झटका
इंडिगो ने घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए लागू किया फ्यूल सरचार्ज
ATF कीमतों में बढ़ोतरी के चलते फैसला
6 अक्टूबर से दूरी के हिसाब से 300 से 1000 तक फ्यूल चार्ज लगेगा
Lupin
Tolvaptan टैबलेट को US FDA से Tentative मंजूरी मिली
Tolvaptan टैबलेट Otsuka Pharmaceutical की Jynarque टेबलेट का जेनेरिक वर्जन है
नागपुर स्थित फैसिलिटी में टैबलेट बनाई जाएगी
टैबलेट की US में $28.7 Cr की सालाना बिक्री (INR 2390 Cr)
Vedanta
कंपनी को टैक्स डिपार्टमेंट से मिलेगा 190 करोड़ रुपए का रिफंड
AY 2021-22 के लिए कंपनी को दिया जाएगा रिफंड
कंपनी ने रिफंड नहीं मिलने के चलते अगस्त में हाई कोर्ट में दी थी अर्जी
Som Distilleries & Breweries
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस 349.24, डिस्काउंट 8.5%
10 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइज पर विचार
Laxmi Organic Industries
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस 283.27, प्रीमियम 1.6%
10 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइज पर विचार
Tata Motors (JLR Q2 Update)
होलसेल बिक्री 29% बढ़कर 96,817 यूनिट (YoY)
रिटेल बिक्री 21% बढ़कर 1.06 Lk यूनिट (YoY)
ऑर्डर बुक -1.68 Lk यूनिट
ऑर्डर बुक में 77% हिस्सा रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडल का
सप्लाई में सुधार से अधिक गाड़ी डिलीवर की गई
Q2 में £30 Cr का पॉजिटिव कैश फ्लो होने का अनुमान (INR 3034cr)
Godrej Consumer Products
Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में रहा
सुस्त मैक्रो एनवायरमेंट, प्रतिकूल मॉनसून के चलते कारोबार पर असर
होम केयर सेगमेंट का ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में रहा
वहीं पर्सनल केयर सेगमेंट का प्रदर्शन लो-सिंगल डिटिज में दर्ज किया गया
इंडोनेशिया के कारोबार में डबल डिजिट वॉल्यूम और वैल्यू ग्रोथ दिखा
Currency translation के वजह से GAUM का सेल्स मिड-सिंगल डिजिट से गिरेगा
GAUM -Godrej Africa, USA, and Middle East
Ujjivan Small Finance Bank (Q2 Update) (YoY)
कुल डिपॉजिट 43% बढ़कर `29,134 Cr
CASA 27% बढ़कर `7,006 Cr
ग्रॉस लोन 27% बढ़कर `26,600 Cr
डिस्बर्समेंट 18% बढ़कर `5,749 Cr
CASA रेश्यो 24.6% से घटकर 24% (QoQ)
Utkarsh Small Finance Bank (Q2 Update) YoY
ग्रॉस लोन 26.4% बढ़कर `14,894 Cr
कुल डिपॉजिट 19% बढ़कर `13,965 Cr
CASA डिपॉजिट 6.9% बढ़कर `2,785 Cr
CASA रेश्यो 19.5% से बढ़कर 19.9% (QoQ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:26 AM IST