बाजार तगड़े एक्शन के लिए तैयार, ये शेयर बुधवार को रहेंगे फोकस में; इंट्राडे में रखें नजर
खबरों के चलते कई शेयरों में हलचल रहेगी. बल्क डील, ऑर्डर विन और रिजल्ट के चलते आज कई शेयरों में एक्शन रहेगा. इंट्राडे में इन स्टॉक्स में मूवमेंट दिख सकता है.
Stocks in News: बुधवार (18 जून) को शेयर बाजारों में अच्छा खासा एक्शन देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी आज बढ़िया तेजी दिखा रहा है. यूएस मार्केट्स से भी अच्छे संकेत हैं. इसके अलावा, खबरों के चलते कई शेयरों में हलचल रहेगी. बल्क डील, ऑर्डर विन और रिजल्ट के चलते आज कई शेयरों में एक्शन रहेगा. इंट्राडे में इन स्टॉक्स में मूवमेंट दिख सकता है.
आज के इवेंट
Results:
Cash- Awfis Space Solutions (Q4FY24)
5 बजे कैबिनेट की अहम बैठक
JLR Investor Day 2024
Sapphire Foods India- बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार
Inox India- Pre IPO-Investors Lock in ending
Ex Date:
LTIMindtree-Final Dividend Rs 45
Dalmia Bharat- Final Dividend Rs 5
Record Date:
Sobha- Right Issue of Equity Shares (Period: 28 June-4 July, Price: 1651, No of Shares: 1.21cr, 6 rights share for 47 held)
Primary market update
IPO:
DEE Development engineers - IPO to Open (Period:19-21 June, Price Band: 193-203, Lots Size: 73 Shares, Issues Size: 418cr, OFS: 93 cr)
Anchor book
एंकर इन्वेस्टर के जरिये 125 cr जुटाए
Anchor investors: HDFC MF, Kotak fund, Aditya Birla MF, LIC MF, CITI, BNP PARIBAS, MORGAN STANLEY, SOCIETE GENERALE
खबरों वाले शेयर
Vodafone idea/Indus Tower
Indus Towers में ब्लॉक डील संभव
Vodafone ग्रुप Indus में 9.94% हिस्सा बेचेगा
ब्लॉक डील के जरिए $110 Cr का हिस्सा बेचेगा
`310-341/शेयर के भाव पर हिस्सा बेचेगा
मौजूदा भाव से 10% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.343)
Gland Pharma
Gland Pharma में हिस्सा बेचेगी Fosun Pharma
Gland Pharma में 82 Lk शेयर बेचेगी
ब्लॉक डील के जरिए Gland Pharma में 5% बेचेगी
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस `1750/Sh तय
मौजूदा भाव से 4.9% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.1838)
ZF Commercials
Company में हिस्सा बेचेगी WABCO
ब्लॉक डील के जरिए 5% हिस्सा बेचेगी
`14980/शेयर के भाव पर हिस्सा बेचेगा
मौजूदा भाव से 13% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.17203)
SANSERA ENG
आज बड़ी ब्लॉक डील संभव
Client Ebene, CVCIGP II बेचेंगे 62.5 लाख शेयर्स
11.66% की ब्लॉक डील संभव
₹1,151.2 to ₹1,211.75 per share पर हो सकती है डील
डील साइज ₹757.7 cr
0-4% तक के डिस्काउंट पर हो सकती है डील (Rs.1205)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AMI Organics
QIP इश्यू खुला, QIP के लिए ~1228.71/शेयर फ्लोर प्राइस तय
मौजूदा भाव से 6% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.1310)
21 जून की मीटिंग में होगा फाइनल इशू प्राइस तय
QIP के जरिए ~500 Cr के शेयर जारी करने को मंजूरी
Craftsman Automation Ltd (CMP Rs.4776)
QIP खुला, QIP के जरिए ~1200 Cr के शेयर जारी करने को मंजूरी
~4426.11/Sh के फ्लोर प्राइस पर जारी करने को मंजूरी
मौजूदा भाव से 7% के डिस्काउंट पर
21 जून की मीटिंग में होगा फाइनल इशू प्राइस तय
Fertilizer stocks in focus – Chmabal/FACT/NFL/RALLIS/VARUN BEVERAGES
फर्टिलाइजर्स पर GST हटाने का प्रस्ताव
GST हटाने का प्रस्ताव GoM को भेजा
फर्टिलाइजर्स पर फिटमेंट कमिटी का सुझाव
Rate Rationalisation की GoM को भेजा सुझाव
ब्लैंकेट Exemption से ड्यूटी इनवर्जन होगा
रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स/GST के मामलों पर चर्चा संभव
सेंट्रल एक्साइज के सेक्शन 11C के तर्ज पर लाने की तैयारी
तंबाकू प्रोडक्ट, सिगरेट और बीड़ी पर GST को लेकर सफाई संभव
Apple Carton पर GST 18% से घटाकर 12% हो सकती है
सोलर कुकर पर GST 18% से घटाकर 5% संभव
एयरक्राफ्ट पार्ट्स पर GST 18% से घटाकर 5% संभव
Aerated Drinks से 12% सेस हटाने का प्रस्ताव
सूत्रों के हवाले से खबर
WIPRO
खबर का किया खंडन
Standard Chartered से जुडी आर्डर विन की खबर का खंडन
खबर सिर्फ rumour और speculation है
Prestige estate Projects
फंड जुटाने के लिए 21 जून को बोर्ड बैठक
शेयर जारी करके अपने होटल व्यवसाय का Monetize के प्रस्ताव करने के लिए 21 जून को बोर्ड बैठक
Mrs Bectors food
फण्ड जुटाने पर 21 जून को बोर्ड बैठक
Bulk Deals
Kalpataru Projects International
Seller
Kalpataru constructions (promoter) sold 86.95 lakh (5.3%) shares at Rs 1153.99 per share
Promoter stake reduced to 8.46% from 13.76%
Size Sold: 1003.46 Cr
Buyer
CUSTODY BANK OF JAPAN bought 9.1 lakh (0.56%) shares at Rs 1150 per share
Size Bought: 104.65 Cr
One 97 Communications
Seller
Goldman Sachs 44.2 Lakh shares (0.69%) sold at 415.04/share
sell size 183.4Cr
Marshall Wace investment fund sold 5.86(0.01%) Lakh share at 425.05/Share
Sell size 24.91Cr
Buyer
BNP Paribas financial markets bought 5.86Lakh (0.01%) share at 425.05/Share
Buy size 24.91Cr
Ixigo
Buyer
Nomura Bought 66.98Lakh (1.73%) shares at Rs 159.09/share
Buy size 106.56Cr
08:09 AM IST